मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री से मांगी ऑक्सीजन तो बोले, 'ऐसा बोला तो दो खाएगा'

दमोह में जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल के सामने मरीजों के परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा. इस दौरान एक मरीज के परिजन ने गाली-गलौच तक कर दी.

people-got-angry on minister
निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री को लोगों ने सुनाई खरी-खोटी

By

Published : Apr 22, 2021, 6:05 PM IST

Updated : Apr 23, 2021, 12:46 PM IST

दमोह।जिला अस्पताल में व्यवस्थाओं का जायजा लेने और निरीक्षण करने पहुंचे केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल और चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी रहे राहुल लोधी को दूसरे दिन भी लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा. अस्पताल में अव्यवस्थाओं के खिलाफ मंत्री जी के सामने जनता का गुस्सा फूट पड़ा. अपनों को परेशानी में देख एक शख्स ने तो मंत्रीजी के सामने गाली-गलौच तक कर दी. हालांकि मंत्री ने उस शख्स को हद में रहकर सही भाषा का इस्तेमाल करने की नसीहत दी.

नेता को देखकर आगबबूला हुए लोग

दमोह में जिला अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओं का जायजा लेने मंत्री प्रह्लाद पटेल और राहुल लोधी जिला अस्पताल पहुंचे थे. इस दौरान मरीजों के परिजनों ने उन्हें अपनी-अपनी व्यथा सुनाई. हालांकि कुछ लोगों ने नेताओं को देखकर अपना आपा खो दिया और गाली-गलौच पर उतर आए. इस दौरान एक शख्स ने मंत्री जी के सामने अपशब्दों का इस्तेमाल किया तो मंत्रीजी ने भी उसे लिहाज में रहने की नसीहत दे डाली. हालांकि बाद में अपने तेवर कम करते हुए मंत्री जी ने मरीज के परिजन को कहा कि सभी परेशानियों का हल निकाला जा रहा है.

निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री को लोगों ने सुनाई खरी-खोटी

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने जबेरा अस्पताल का निरीक्षण किया

सोशल मीडिया पर मंत्री, अधिकारी हो रहे ट्रोल
दरअसल दमोह में हर दिन 100 से ज्यादा संक्रमित सामने आ रहे हैं. इस दौरान जिला अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओं से लोग परेशान नजर आ रहे हैं. लोगों में इस बात का गुस्सा है कि उपचुनाव के दौरान प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री 20 दिनों तक दमोह डेरा डाले हुए थे, लेकिन एक दिन उन्होंने जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं पर ध्यान नहीं दिया. इसके चलते सोशल मीडिया पर भी लोग प्रशासनिक अधिकारियों और नेताओं को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.

Last Updated : Apr 23, 2021, 12:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details