मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CM कमलनाथ ने ही सिंधिया और दिग्विजय को निपटाया है: ओमप्रकाश धुर्वे - राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी

बीजेपी नेता ओमप्रकाश धुर्वे ने कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्यातिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह की हार के पीछे मुख्यमंत्री कमलनाथ को वजह बताया है.

सीएम कमलनाथ हैं हार की वजह

By

Published : May 24, 2019, 1:41 PM IST

दमोह। पूर्व कैबिनेट मंत्री और बीजेपी नेता ओमप्रकाश धुर्वे ने गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया की हार का ठीकरा सीएम कमलनाथ के सिर पर फोड़ा है. उन्होंने कहा कि सीएम कमलनाथ की ट्रांसफर जैसी नीतियों ने ही सिंधिया और भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह को हराया है.

सीएम कमलनाथ हैं हार की वजह

ओमप्रकाश धुर्वे ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को अपरिपक्व बताते हुए उनसे इस्तीफा देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के भीतर घमासान मचा हुआ है. कांग्रेस कार्यकर्ता भी दबी जुबान में राहुल गांधी से इस्तीफा मांग रहे हैं, क्योंकि उनके ही नेतृत्व में कांग्रेस को दो बार इतनी बड़ी शिकस्त मिली है, जिसके चलते लोकसभा में आज वे विपक्ष के नेता का दावा भी नहीं कर पा रहे हैं.

वहीं सीएम कमलनाथ पर निशाना साधते हुए ओमप्रकाश धुर्वे ने कहा कि उन्होंने ही ज्योतिरादित्य सिंधिया को निपटाया है, क्योंकि ज्योतिरादित्य सीएम पद के उम्मीदवार थे. उन्होंने कहा कि कमलनाथ के तबादला उद्योग का ही नतीजा है जो सिंधिया और दिग्विजय की हार हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details