मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जान जोखिम में डालकर पुलिया पार कर रहे ग्रामीण, प्रशासन ने मूंदी आंखें

प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश हो रही है, जिससे नदी नाले उफान पर हैं, फिर भी कई इलाकों में लोग जान जोखिम में डालकर नदियों को पार कर रहे हैं. प्रशासन ने अपनी आंखें मूंद ली हैं.

River drains flood after rain
जान जोखिम में डाल रहे ग्रामीण

By

Published : Aug 27, 2020, 8:39 PM IST

दमोह।प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश हो रही है, जिससे नदी- नाले उफान पर हैं, फिर भी कई इलाकों में लोग जान जोखिम में डालकर नदियों को पार कर रहे हैं. प्रशासन ने अपनी आंखें मूंद ली हैं. पटेरा विकासखंड के कुड़ई जाने वाले रास्ते में एक नाला है, जो भारी बारिश के चलते उफान पर है. इसके बावजूद भी इस नाले को पार करने के लिए लोग दोनों ही किनारों से नाला पार कर रहे हैं. जिले में लोगों के बहने के 3 मामले सामने आ गए हैं. जिनमें केवल 2 शव भी बरामद हुए हैं, जबकी एक बुजुर्ग का शव अभी तक नहीं मिला है.

जान जोखिम में डाल रहे ग्रामीण

ऑरेंज अलर्ट है जिला
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 6 जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. राज्य के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश हुई है. उमरिया, कटनी, जबलपुर, पन्ना, दमोह, सागर जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने और बिजली गिरने की आशंका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details