दमोह। मकान बनाने के बदले रिश्वत मांगने वाले भ्रष्टाचारी को लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. मामला शहर के कच्चा सिंधी कैंप का है, जहां आरोपी मकान बनाने के बदले 3500 रुपए की रिश्वत ले रहा था. तभी लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
मकान बनाने के बदले मांग रहा था रिश्वत
नगर के कच्चा सिंधी कैंप में रहने वाले फरियादी रामकुमार कुंदनानी का 3000 स्क्वायर फीट में मकान बना है. रिकॉर्ड में इसे 4000 स्क्वायर फीट दर्शा कर उस मकान का रकबा कम करने और वसीयत के आधार पर नाम दर्ज करने के एवज में रिश्वत मांगा जा रहा था. नगर पालिका के प्रभारी भागीरथ शर्मा को लोकायुक्त टीम ने 3500 सौ रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों धर दबोचा.