मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नाबालिग की पिटाई करने वाले दोनों आरक्षक सस्पेंड, सीएम के निर्देश पर कार्रवाई - वायरल वीडियो

दमोह जिले के कोतवाली थाना से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पुलिस वाले एक नाबालिग की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं. सीएम कमलनाथ ने इस मामले को संज्ञान में लिया है और उनके निर्देश के बाद एसपी ने दोनों पुलिस आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया है.

Video of a young man brutally beaten up viral
नाबालिग की पिटाई करनेवाले दोनों आरक्षण सस्पेंड

By

Published : Dec 27, 2019, 7:48 PM IST

Updated : Dec 27, 2019, 11:50 PM IST

दमोह।एक बार फिर पुलिस वालों के द्वारा एक नाबालिग को पीटने का वीडियो वायरल हुआ है, दमोह जिले के कोतवाली थाना से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक कम उम्र के लड़के की पुलिसवाले बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ वर्दी वाले एक टेंट के नीचे बैठे हैं और दो पुलिस वाले सिविल ड्रेस में नाबालिग को पीट रहे हैं. पुलिस अधीक्षक ने मामला संज्ञान में आने के बाद दोनों आरक्षकों की पहचान करते हुए उन्हें लाइन अटैच कर दिया था. वहीं सीएम कमलनाथ के निर्देश के बाद दोनों आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया है.

नाबालिग की पिटाई करनेवाले दोनों आरक्षण सस्पेंड

नाबालिग की पिटाई की वीडियो वायरल

वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक कम उम्र का लड़का बिना कपड़ों के है और उसे दो लोग डंडें और लातों से पीट रहे है. वहीं साथ में खड़े पुलिस वाले इस लड़के के पीटने का आनंद ले रहे हैं. अमानवीयता भरे इस वीडियो के वायरल होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है, तो वहीं पुलिस के अधिकारी भी हरकत में आ गए है.

सीएम के निर्देश के बाद दोनों आरक्षक सस्पेंड

दमोह के एसपी ने इस वीडियो को संज्ञान में लेते हुए इस बात की पुष्टि की है कि बिना वर्दी के पुलिस थाना परिसर में पिटाई करने वाले दोनों शख्स पुलिस आरक्षक हैं. एसपी विवेक सिंह के मुताबिक एसडीओपी तेंदूखेड़ा को इस मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. एसपी ने इस बात की पुष्टि तो की है कि वीडियो पुलिस कोतवाली का है और पिटाई करने वाले पुलिस वाले है. जिसके बाद मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद दोनों ही आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया गया है.

Last Updated : Dec 27, 2019, 11:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details