मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

न्याय की गुहार लगाने थाने पहुंचे अनुसूचित जाति के परिवार पर पुलिस ने बरसाई लाठियां - pulisakarmee ne dalit parivaar ko peeta

दमोह के हटा थाना क्षेत्र में एक अनुसूचित जाति का परिवार न्याय की गुहार लगाने के लिए पहुंचा. जहां पर थाने में पदस्थ एएसआई परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की. पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाई करते हुए एएसआई को लाइन अटैच कर दिया.

Police beat up scheduled caste family
अनुसूचित जाति के परिवार के साथ पुलिस ने की मारपीट

By

Published : Jun 17, 2021, 6:07 PM IST

Updated : Jun 17, 2021, 7:16 PM IST

दमोह। ऐसे तो पुलिस हमेशा अपने कारनामों को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहती है. लॉकडाउन में गरीबों का ठेला उलट देना, बिना वजह जाने डंडा चला देना पुलिस का शौक बन गया है. ऐसा ही एक मामला दमोह जिले में देखने को मिला जहां न्याय के लिए थाने पहुंचे अनुसूचित जाति के व्यक्ति को थाने में पदस्थ एक एएसआई ने न सिर्फ अपशब्द कहे बल्कि उस अनुसूचित जाति के व्यक्ति और उसके परिवार से मारपीट भी की.

अनुसूचित जाति के परिवार के साथ पुलिस ने की मारपीट
  • न्याय मांगने थाने पहुंचे दलित पर बरसी पुलिस की लाठी
  • पत्नी और बेटियों को भी दिखाया वर्दी की रौब
  • हटा थाने में पीड़ित परिवार को दिया थर्ड डिग्री ट्रीटमेंट

पेट्रोल के लिए व्यापारी पर जानलेवा, टेस्ट ड्राइव के नाम पर खर्च किया था 10 लीटर पेट्रोल, पूछने पर बरस पड़े बदमाश

पुलिस अधीक्षक ने दिए जांच के आदेश

दरअसल दमोह जिले के हटा जनपद के ग्राम विनती में रहने वाला हस्सू अहिरवार अपने भाइयों के साथ जमीन विवाद को लेकर पत्नी और बेटियों के साथ न्याय के लिए हटा थाने पहुंचा था. जहां एएसआई इंद्रराज सिंह ने हस्सू अहिरवार को न सिर्फ अपशब्द कहे बल्कि विरोध करने पर डंडे से पिटाई भी की. यहीं नहीं बीच बचाव करने आई हस्सू की पत्नी और बेटियों पर भी इंद्र राज सिंह ने लाठियां भांजी. मामला मीडिया में आते है दमोह एसपी ने मामले की जांच करने के आदेश दे दिए हैं.

Last Updated : Jun 17, 2021, 7:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details