दमोह। जिले की देहात थाना पुलिस ने गांजे की तस्करी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के 4 सदस्यों के साथ 40 किलो गांजा बरामद किया है. जिसकी कीमत 4 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक गिरोह उड़ीसा से लेकर दमोह और जबलपुर तक में गांजे की बड़ी खेप का सप्लायर है. गिरोह में महिलाएं भी शामिल है.
दमोह: पुलिस ने गांजे की तस्करी करने वाले गिरोह का किया खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार
दमोह में पुलिस ने गांजे की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि दमोह देहात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की एक गांजे की खेप बटियागढ़ बाईपास होते हुए जबलपुर की ओर जा रही है. जिसके बाद पुलिस ने किल्लाई नाका बाईपास पर घेराबंदी आरोपियों को धर दबोचा. आरोपियों के पास के पुलिस ने 4 बैग में करीब 40 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद किया गया. जिसकी बाजार में कीमत करीब 4 लाख रुपए बताई जा रही है.
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि गांजे की खेप उड़ीसा से पथरिया तक ट्रेन से लाई गई. जिसके बाद चार पहिया वाहन से गांजा जबलपुर ले जाया जा रहा था. जहां पुलिस ने जानकारी मिलने पर तत्काल कार्रवाई की. बता दें कि पुलिस की इस कार्रवाई में 4 के अंक का अजब संयोग देखने को मिला. पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में चार आरोपियों के पास से चार लाख की कीमत का 40 किलो गांजा बरामद किया गया है.