दमोह। जिले में लगातार हो रही बारिश से जिले के नदी नाले उफान पर हैं. जो लोगों की परेशानियों का सबब बन गए हैं. कई पुलों पर पानी होने से आवागमन भी बंद हो गया है. ऐसे हालात में जहां लोग जान जोखिम में डालकर पुल को पार करते हैं. दमोह से बटियागढ़ जाने वाले मार्ग में जूढ़ी नदी का पुल पार करते वक्त कई पालतू जानवर नदी के तेज बहाव में बह गए.
पुल पार करते समय नदी में बहे पालतू जानवर, देखें वीडियो
दमोह से टीकमगढ़ जाने वाले मार्ग पर जूढ़ी नदी के पुल पर पानी आने से कई पालतू जानवर नदी के तेज बहाव में बह गए. जिले में लगातार हो रही बारिश से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई पुलों पर पानी होने से आवागमन भी बंद हो गया है.
जानवरों को पुल पर पानी होने के बाद भी आगे भेज दिया. नदी में तेज बहाव होने के कारण जानवर पानी में बह गए. इस दौरान पुल के दोनों छोर पर लोग भी खड़े थे लेकिन तेज बहाव के कारण सभी असमर्थ नजर आए. हालांकि इसके बाद लोगों ने अन्य जानवरों को पुल पार करने नहीं दिया. लेकिन जो जानवर पानी के तेज बहाव में बह गए. वे काफी दूर तक किनारे पर पहुंचने की मशक्कत करते नजर आए.
पुल पर पानी होने के हालात में यहां पर पुलिस की व्यवस्था की जाती है. दमोह से टीकमगढ़ जाने के लिए मुख्य सड़क होने के चलते यहां यातायात ज्यादा रहता है. जबकि पुल नीचा होने की वजह से थोड़ी सी ही बारिश में पानी पुल पर आ जाता है. ना तो पुलिस और ना ही स्थानीय लोग जानवरों को पुल पर जाने से रोकते हैं.