दमोह। जबेरा विधानसभा में पोषण आहार गतिविधियां महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित की जा रही हैं. जिसमें महिला एवं बाल विकास अधिकारी रिंकल घनघोरिया के निर्देशन में सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण पखवाड़ा मनाया गया. इस दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के बारे में जानकारी भी दी गई.
आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण आहार पखबाड़े का आयोजन, महिलाओं को दिये ये टिप्स
महिला एवं बाल विकास द्वारा सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण आहार पखवाड़ा का आयोजन किया गया.
पोषण आहार पाखवाड़ा का आयोजन
सभी कार्यकर्ताओं ने माक्स और सेनिटाइजर सहित सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पोषण आहार पखबाड़ा मनाया. महिलाओं को आंगनबाड़ी केंद्रों पर बुलाकर आयरन,प्रोटीन,कार्बोहाड्रेट,विटामिन संबंधी सभी आवश्यक पोषक तत्वों की जानकारी दी गई. कार्यकर्ताओं ने बताया कि दाल,अनाज को आहार के रूप में लेने से शरीर में रोग प्रतिरोधकता क्षमता को बढ़ाया जा सकता है.