मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोविड-19: सैंपल कलेक्शन के लिए बनाया गया मोबाइल बूथ - कलेक्टर तरुण राठी

संदिग्ध मरीजों के सैंपल कलेक्शन के लिए अब जिला अस्पताल ने मोबाइल बूथ बनाया है. बिना किसी इंफेक्शन के सैंपल लिया जा सकता है. साथ ही परिवहन करने में भी आसानी होगी.

Mobile sample boot
मोबाइल सैंपल बूट

By

Published : Apr 22, 2020, 4:12 PM IST

दमोह। जिले में कोरोना से लड़ने के लिए आवश्यक सामग्री का निर्माण किया जा रहा है, जहां पहले स्व सहायता समूह के माध्यम से मास्क निर्माण, सेनिटाइजर, पीपीई किट का निर्माण किया जा चुका है, जिसका उपयोग भी हो रहा है, तो वहीं अब जिला अस्पताल में सैंपल कलेक्शन करने के लिए मोबाइल बूथ का निर्माण किया गया है, जो बिना किसी परेशानी के सैंपल ले सकेगा.

सैंपल कलेक्शन के लिए बनाया गया मोबाइल बूथ

कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए जिला अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में उपकरणों की कमी नहीं देखी गई. वजह साफ थी कि दमोह के चिकित्सकों के निर्देश पर विभिन्न समूहों द्वारा आवश्यक वस्तुओं का निर्माण खुद से किया गया. जहां एक तरफ कलेक्टर तरुण राठी के निर्देश पर स्व सहायता समूह के माध्यम से आम जनता के लिए उपयोगी वस्तुओं का निर्माण किया गया, जिसमें मास्क, सेनिटाइजर सहित चिकित्सकों के लिए आवश्यक पीपीई किट शामिल हैं, तो अब जिला अस्पताल में कोविड-19 का सैंपल बिना किसी संक्रमण से इकट्ठा करने के लिए मोबाइल सैंपल बूथ का निर्माण किया गया है. सैंपल कलेक्शन करने के लिए यह बूथ कारगर साबित होगा, क्योंकि सैंपल लेने वाला व्यक्ति दस्तानों का प्रयोग कर आसानी से सैंपल ले सकेगा. उसे किसी भी प्रकार के संक्रमण से बचाया भी जा सकता है.

यह मोबाइल सैंपल बूथ आवश्यकता के हिसाब से किसी भी वाहन पर रखकर संक्रमण वाले इलाकों में ले जाया जा सकता है, जिसे परिवहन करने में भी आसानी होगी. ऐसे हालात में कहीं से भी संक्रमित संदिग्ध का सैंपल कलेक्ट करते समय कोई भी परेशानी नहीं होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details