देवेंद्र चौरसिया की हत्या की CBI जांच की मांग, रामबाई ने आरोपों को बताया निराधार - सीबीआई जांच
बीएसपी विधायक रामबाई सिंह ने देवेंद्र चौरसिया और उनके बेटे पर हुए हमले के मामले में सीबीआई जांच की मांग की है
दमोह। बीएसपी विधायक रामबाई सिंह ने देवेंद्र चौरसिया और उनके बेटे पर हुए हमले के मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. इसके पहले देवेंद्र चौरसिया के परिजनों ने रामबाई के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है. जिसके बाद विधायक ने आरोपों को निराधार बताते हुए जांच की मांग की है.
रामबाई ने कहा कि उनके परिवार को फंसाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक कारणों से उनका देवेंद्र चौरसिया से विवाद हुआ था. जिसके चलते वह उनके परिवार पर आरोप लगा रहे हैं. विधायक ने कहा कि घटना के वक्त उनके पति घर पर और देवर गांव में थे.
उन्होंने कहा कि यह आरोप पूरी तरह से झूठा है, उनके पास भी सीसीटीवी रिकॉर्डिंग है. जांच में अगर उनके पति और देवर आरोपी निकलते हैं तो पुलिस उन पर कार्रवाई करे. लिहाजा विधायक ने सीबीआई जांच की मांग की है. गौरतलब है कि बसपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए देवेंद्र चौरसिया और उनके बेटे सोमेश पर जानलेवा हमला हुआ. हमले में देवेंद्र चौरसिया की मौत हो गई जबकि बेटे की गंभीर हालत के चलते उसे जबलपुर रेफर कर दिया गया है. जहां उसका इलाज जारी है.