दमोह। जिले में एक बार फिर दुकानों के खुलने के समय में बदलाव किया गया है, जबकि लिमिटेड वस्तुओं की दुकानें खुलने की अनुमति दी गई है. इसके लिए कलेक्टर तरुण राठी ने एक आदेश जारी किया है, जिसमें बुधवार से इस आदेश का पालन करने की बात कही है.
दमोह: बाजार खुलने के समय में बदलाव, छूट भी खत्म - मार्केट खुलने का समय
दमोह के करीबी जिले जबलपुर में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या के कारण दमोह में लॉकडाउन के दौरान दी गई छूट को खत्म कर दिया गया है.
दमोह के ग्रीन जोन में शामिल होने पर कलेक्टर ने गर्मी को देखते हुए इलेक्ट्रॉनिक एवं बच्चों की पढ़ाई को देखते हुए स्टेशनरी की दुकानों में छूट देने का आदेश पारित किया था. अब दमोह की सीमा से लगे जबलपुर, नरसिंहपुर, सागर, टीकमगढ़ जिलों में कोरोना मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं.
अब दमोह में भी सख्ती के साथ बाजार बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं. इससे पहले एक बैठक के दौरान ये बात सामने आयी थी कि बाजार खुलने के कारण लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे में कलेक्टर दमोह के ग्रीन जोन में होने के कारण दी गई छूट को एक बार फिर से प्रतिबंधित कर दिया गया है.