दमोह। उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी राहुल लोधी के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. कमलनाथ और दिग्विजय को जोड़ी नंबर वन बताते हुए सिंधिया ने दोनों पर प्रदेश को बर्बाद करने का आरोप लगाया. सिंधिया ने कहा कि मध्य प्रदेश में अगर कोई सबसे बड़ा सौदेबाज है, तो वो कमलनाथ और दिग्विजय सिंह हैं. राहुल लोधी के बारे में बोलते हुए सिंधिया ने कहा कि राहुल लोधी ने न्याय और कुर्सी में से न्याय को चुना.
'15 महीने की सरकार में एक सीएम नहीं था'
दमोह में जनसभा को संबोधित करते हुए सिंधिया कांग्रेस पर जमकर बरसे. सिंधिया ने कहा कि 15 महीने की कांग्रेस की सरकार, वादा खिलाफी और भ्रष्टाचार की सरकार थी. उस सरकार में सिर्फ एक मुख्यमंत्री नहीं था, बल्कि जोड़ी नंबर वन थी. इस जोड़ी नंबर वन ने 15 महीनों में मध्य प्रदेश को लूट प्रदेश बना दिया और अब दमोह में आकर सौदेबाजी की बात करते हैं. लेकिन मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा सौदेबाज कोई है तो वो कमलनाथ और दिग्विजय सिंह हैं. 2018 में ये जोड़ी नंबर वन आपके सामने आई थी तो कहा था कि हर किसान का 2 लाख तक का कर्जा माफ कर देंगे, ये बात तो मुझसे भी कहलवाई गई थी. कांग्रेस के बड़े नेता आकर कहते थे 1 साल नहीं, एक महीना नहीं, 10 दिन में कर्जा माफ करेंगे नहीं तो मुख्यमंत्री को बदल देंगे. मेरा भी मानना यह था कि जो सीएम अपना वादा नहीं निभा पाया उसे कुर्सी पर बैठने का हक नहीं.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सभा को किया संबोधित खाली कुर्सियों के सहारे 'प्रभु' जितायेंगे दमोह का दंगल
'भ्रष्टाचारी सरकार को मेरी दादी ने भी उखाड़ फेंका था'
दमोह में जनता को संबोधित करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी दादी राजमाता सिंधिया का भी जिक्र किया. सिंधिया ने कहा कि मेरी दादी ने भी जनता से वादाखिलाफी करने वाली डीपी मिश्रा की सरकार को उखाड़ फेंका था, और जनता से वादाखिलाफी हुई तो ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी सरकार को धूल चटा दी. उपचुनाव में जनता ने जोड़ी नंबर वन को उखाड़कर बता दिया कि जनता किसके साथ है.
'भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया था वल्लभ भवन'
जनता को संबोधित करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ पर जमकर जुबानी हमला किया. सिंधिया ने कहा कि कोरोना का लॉकडाउन तो 2020 में शुरू हुआ, लेकिन 15 महीने की कांग्रेस सरकार ने पहले की जनता का लॉकडाउन लगा दिया था. सिंधिया ने कहा कि वल्लभ भवन में आम लोगों की एंट्री बैन करके कारोबारियों की एंट्री हो रही थी. कांग्रेस सरकार ने वल्लभ भवन को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया था. लेकिन पिछले एक साल में एमपी में फिर से खुशहाली आई है. जिन योजनाओं को कमलनाथ ने ठंडे बस्ते में डाल दिया था, उन्हें सीएम शिवराज सिंह ने सरकार बनते ही फिर से शुरू किया.
मान गए 'मलैया', भाजपा की पार लगाएंगे 'नैया'
सिंधिया ने की प्रह्लाद पटेल की तारीफ
जनता को संबोधित करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल की भी तारीफ की. सिंधिया ने कहा कि जब मैं उस तरफ था तो भी प्रह्लाद पटेल के लिए मेरे दिल में एक स्थान था. क्योंकि वो जो भी बोलते हैं सच बोलते हैं, बेबाक तरीके से बोलते हैं और अपनी बातों पर अडिग रहते हैं. सिंधिया ने कहा कि भारत में नेताओं की कमी नहीं है लेकिन प्रह्लाद पटेल जैसे सच बोलने वाले जनसेवकों की कमी है.