मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दमोह रेलवे स्टेशन की ड्रोन से होगी निगरानी - west railway

दमोह में पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक शैलेंद्र कुमार सिंह ने दमोह स्टेशन पहुंचकर अधिकारियों के साथ वार्षिक निरीक्षण किया.

GM was happy with the cleaning system and rewarded the employees.
जीएम ने सफाई व्यवस्था से खुश होकर कर्मचारियों को पुरस्कृत किया.

By

Published : Feb 16, 2021, 6:14 PM IST

दमोह। पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक शैलेंद्र कुमार सिंह ने दमोह पहुंचकर स्टेशन का वार्षिक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि दमोह स्टेशन पर व्यवस्थाएं काफी अच्छी हैं. कुछ कमियां हैं. जिन्हें पूरा करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गए हैं. साथ ही कहा कि अभी अनलॉक की प्रक्रिया पूरी तरह शुरू नहीं हुई है. कोरोना महामारी का खतरा अभी भी बना हुआ है, यहां से चलने वाली ट्रेनों का संचालन संभव नहीं हो पा रहा है. महामारी में जैसे कमी आएगी. वैसे ही गाड़ियों की संख्या बढ़ाई जाएगी. उनके साथ डीआरएम विश्वास,आईजी कंचन चरण, आरपीएफ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

रेलवे पीसीसी चैयरमेन ने किया स्टेशन का निरीक्षण, जरूरी दिशा-निर्देश दिए

  • साफ सफाई की व्यवस्था देखकर कर्मचारियों को 5 हजार का मिला इनाम

पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ने निरीक्षण के दौरान विश्राम गृह, बाल उद्यान और आरपीएफ के नव निर्मित बैरक का फीता काटकर शुभारंभ किया. साथ ही रेलवे अधिकारी उद्यान का निरीक्षण कर साफ सफाई और रखरखाव पर खुशी जाहिर करते हुए उद्यान में पदस्थ 3 महिला कर्मचारियों को पांच हजार की राशि देकर पुरस्कृत किया.

  • ड्रोन से होगी रेलवे स्टेशन की निगरानी

महाप्रबंधक के निरीक्षण के दौरान दमोह को एक विशेष ड्रोन कैमरे की सौगात मिली. स्टेशन पर हाई हाई-क्वालिटी ड्रोन कैमरा लगाया गया है. जो 200 मीटर की ऊंचाई पर जाकर स्टेशन की निगरानी करेगा. इस ड्रोन की विशेष बात यह है कि प्रति सेकंड में वह 8 मीटर की ऊंचाई सराउंडिंग एरिया कवर करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details