मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मूल्यांकन समिति ने जाना जिला अस्पताल का हाल

मूल्यांकन समिति ने शनिवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान समिति के सदस्यों ने व्यवस्थाओं को लेकर कई दिशा-निर्देश दिए.

Damoh District Hospital
दमोह जिला अस्पताल

By

Published : Feb 7, 2021, 1:35 AM IST

दमोह।जबलपुर से आई मूल्यांकन समिति ने आज जिला अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान समिति ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इसके साथ ही समिति ने कार्य करने के कई तरीके भी बताए. टीम के आगमन के पूर्व ही जिला चिकित्सालय में साफ सफाई की व्यवस्था कर दी गई.

जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं का जायजा लेने 3 सदस्यीय टीम आज दमोह पहुंची. जबलपुर से आई टीम में डॉक्टर आदर्श बिश्नोई, अभिषेक दुबे तथा विनीता सोनी ने पूरे अस्पताल का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों से तथा स्टाफ से बातचीत कर अस्पताल में मौजूद दवाइयों उपकरणों एवं अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में बातचीत कर उनका मुआयना किया. टीम के आगमन के पूर्व ही जिला चिकित्सालय में साफ सफाई की व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई, कई जगह नया रंग रोगन कर पुताई भी की गई है. प्रत्येक वार्ड में दवाइयां तथा अन्य सामग्री व्यवस्थित तरीके से रख दी गई.

पहले पूछा फिर डेमो दिखाया

टीम के प्रमुख डॉक्टर आदर्श बिश्नोई ने निरीक्षण के दौरान वहां पर रखी उपलब्ध सामग्री का बारीकी से मुआयना किया एवं ड्यूटी पर तैनात नर्स आदि से उनके उपयोग के तरीके के बारे में जानकारी ली. डॉक्टर आदर्श ने निडिल किस तरह निकालना है, किस तरह अलग करना है. इसका डेमो भी दिखाया. इसी तरह निकटवर्ती एक्सपायरी डेट की दवाइयां कैसे और कहां रखें, इसके बारे में जानकारी ली. उन्होंने आपातकाल के दौरान आग लगने या अन्य कोई घटना दुर्घटना होने में किस तरह बचाव किया जाए, इसके बारे में जानकारी दी.

हमारी कोशिश दिल्ली तक हो दमोह का नाम

मीडिया से बातचीत में डॉ. बिश्नोई ने कहा कि पिछली बार जब हम आए थे तो यहां पर व्यवस्थाओं के आधार पर सांत्वना रैंक अस्पताल की दिया था. इस बार और अधिक अच्छी व्यवस्थाएं हैं. इसलिए उस आधार पर क्या रैंक मिलेगा यह तय किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि हम दमोह की अस्पताल को दिल्ली तक ले जाना चाहते हैं, ताकि भारत के गिने-चुने अस्पतालों में दमोह का नाम शुमार हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details