दमोह।प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने शनिवार को अभाना में भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राहुल सिंह कितने करोड़ में बिके हैं यह तो नहीं पता, लेकिन वह बात जरूर है कि राहुल फोकट में भाजपा में नहीं गए. जिस परिवार ने आजादी की लड़ाई में अपना योगदान दिया. उस परिवार के दो-दो लोग प्रदुम्न सिंह और राहुल सिंह ने बिक कर न केवल लोधी समाज बल्कि अपने पुरखों का नाम भी कलंकित किया है. मैं उनके इस कृत्य की निंदा करता हूं.
- वीडी शर्मा गिरेबान में झांके
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय ने कहा कि वीडी शर्मा किसी के बारे में बोलने से पहले अपने गिरेबान में झांके. जब वह जबलपुर में राजनीति करते थे तब उनके क्या कारनामे थे. सभी लोग जानते हैं. उनका एक कार्यकर्ता खज्जी महाराज पन्ना महाराज की संपत्ति हड़प कर बैठा है. उसने आदिवासियों की जमीनों पर कब्जा कर लिया और फर्जी रजिस्ट्री कराई है. मैंने उसके विरुद्ध एक एफआईआर दर्ज कराई. एक आदिवासी की जमीन 90 लाख में खरीदी थी लेकिन उसे एक फूटी कौड़ी नहीं दी.
दमोह उपचुनाव: गुबरा चेक पोस्ट पर वाहनों की सघन चेकिंग
- शिवराज सिंह एक रेत माफिया
दिग्विजय सिंह ने कहा कि शिवराज सिंह रेत माफिया हैं. मैंने कई बार यह मामला उठाया. मैं उन्हें खुली चुनौती देता हूं कि वह इस बात से इंकार करें. मेरे पास पुख्ता प्रमाण हैं कि वह रेत माफिया है. भाजपा सरकार बनाती है कमाई करने के लिए, गरीबों को लूटने के लिए और कांग्रेस सरकार बनाती है योजनाएं बनाने के लिए, आम जनता का भला करने के लिए.
- टिकाऊ और बिकाऊ की लड़ाई