दमोह।कोविड-19 अस्पताल में कोरोना का इलाज करा रहे मरीजों का एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वायरल वीडियो में यह मरीज एक धार्मिक गीत गाकर डांस करते दिखाई दे रहे हैं. बड़ी देर तक यह लोग डांस करते हुए नजर आ रहे हैं और इस वीडियो में हर आयु वर्ग के मरीज डांस करके अपने टेंशन को कम करते दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
दवा से नहीं डांस से ठीक होगा कोरोना, कोविड 19 वार्ड का डांस वीडियो हुआ वायरल - damoh news
कोविड-19 अस्पताल में इलाज करा रहे मरीजों का डांस वीडियो वायरल हो रहा है.लोग इस घातक बीमारी की टेंशन को डांस करके कम कर रहे हैं.
दमोह जिले में बीते कुछ महीनों से लगातार ही कोरोना के मरीजों में इजाफा हो रहा है. ऐसे में मरीजों के द्वारा अस्पताल के भीतर कोरोना की एक गंभीर बीमारी से लड़ते हुए अपने मन के तनाव को दूर करने के लिए इस तरह का डांस किया जाना निश्चित ही सुखद पहलू कहा जा सकता है, क्योंकि जिला अस्पताल सहित जितने भी अस्पताल में मरीजों का इलाज चल रहा है, वहां पर बेहतर इलाज के साथ मरीजों को ठीक भी किया जा रहा है और समय-समय पर उनको डिस्चार्ज भी किया जा रहा है. ऐसे में यह वीडियो निश्चित ही मरीजों के ठीक होने का संकेत तो जरूर देता है.