दमोह। देश में आसमान छूते डीजल-पेट्रोल की कीमतों को लेकर कांग्रेस केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमलावर हो गई है. इसी कड़ी में शहर में विधायक राहुल सिंह लोधी ने साइकिल यात्रा निकाली. जिसके जरिए पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही. इस दौरान जमकर नारेबाजी भी हुई.
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस ने निकाली साइकिल यात्रा - Damoh Congress Cycle Rally
दमोह विधायक राहुल सिंह लोधी की अगुवाई में शहर में साइकिल यात्रा निकालकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों का विरोध किया.
साइकिल यात्रा
कांग्रेस विधायक राहुल सिंह लोधी ने कहा कि लगातार बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों के कारण आम जनता परेशान है. इसलिए विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. अगर कीमतों में कमी नहीं की जाती तो और भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा. सत्ता जाने के बाद एक बार फिर कांग्रेस विपक्ष की भूमिका में आ गई है. कांग्रेस ने एक बार फिर बीजेपी सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू किया है.