मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक राहुल सिंह ने दिखाई दरियादिली, घायल छात्रा को पहुंचाया अस्पताल

दमोह में कांग्रेस विधायक राहुल सिंह ने मानवता दिखाई है. राहुल सिंह ने सड़क किनारे घायल पड़ी छात्रा को अपनी गाड़ी से जिला अस्पताल पहुंचाया है.

Congress MLA showed humanity
कांग्रेस विधायक ने दिखाई मानवता

By

Published : Dec 8, 2019, 12:06 AM IST

दमोह। कांग्रेस विधायक राहुल सिंह ने दरियादिली दिखाई है. राहुल सिंह जब एक दौरे के लिए अपने घर से निकाल रहे थे. उसी दौरान रास्ते में उनको एक घायल छात्रा दिखाई दी. राहुल सिंह ने घायल छात्रों को अपनी गाड़ी में बैठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही छात्रा के परिजनों को इसकी जानकारी भी दी.

कांग्रेस विधायक ने दिखाई मानवता

बताया जा रहा है कि राहुल सिंह लोधी अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरा कार्यक्रम के लिए जब घर से निकले, तो रास्ते में उनको एक छात्रा घायल अवस्था में नजर आई. राहुल सिंह ने जब उससे पूछा, तो पता चला कि छात्रा घर की ओर लौट रही थी. तभी रास्ता पार करते समय चार पहिया वाहन ने उसे टक्कर मार दी थी. जिसके बाद विधायक राहुल सिंह ने तत्काल ही घायल छात्रा के परिजनों को सूचना दिए और अपनी गाड़ी में छात्रा को बिठाकर जिला अस्पताल लेकर आए. जहां उसका इलाज किया जा रहा है.

बता दें कि राहुल सिंह कद्दावर विधायक माने जाते हैं. मुख्यमंत्री के करीबी होने के साथ दमोह विधानसभा के गढ़ को भेदने के करण विशेष रुप से कांग्रेस पार्टी में उनका स्थान बढ़ गया है. वहीं एमएलए की दरियादिली के चार्च पूरे शहर में हो रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details