कांग्रेस नेता अपनी हर सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए चौकीदार चोर है का नारा लगवाते है. ऐसा ही एक वीडियों कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह लोधी का वायरल हो रहा है जिसमें वे प्रधानमंत्री मोदी की तरफ इशारा करते हुए कहा है कि चौकीदार चोर है, साथ ही समर्थकों से नारे भी लगवा रहे है.
कांग्रेस उम्मीदवार ने पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा- चौकीदार चोर है - damoh
गांव की चौपाल में लोगों को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह ने बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए विपक्षी नेताओं को चोर कहा है.अति उत्साह में प्रधानमंत्री नरेंद मोदी को चोर कहते हुए समर्थकों से नारे लगवाते दिख रहे हैं.
जिले के हटा तहसील के नरसिंहगढ़ गांव की चौपाल में लोगों को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह ने बीजेपी सरकार के जनधन योजना और राम मंदिर मुद्दे पर तंज कसते हुए विपक्षी नेताओं को चोर कहा है. उन्होने विपक्षी नेताओं पर हजारों करोड़ रुपये लेकर भगाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि किसान यदि ट्रेक्टर की एक किश्त भी न चुका पाए तो कुर्की हो जाती लेकिन इतने बड़े लोग चले गए कोई एजेंडा नही है इस बात पर उन्होने प्रधानमंत्री को चोर कहा है.
जहां दमोह कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह लोधी का वीडीओ सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जहां दमोह लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह लोधी चौकीदार चोर है पर बोलते हुए अति उत्साह में प्रधानमंत्री नरेंद मोदी को चोर कहते हुए समर्थकों से नारे लगवाते दिख रहे हैं.