दमोह। तेंदूखेड़ा के भोजमुक्त विश्वविद्यालय में दसवीं की परीक्षा का सेंटर बनाया गया है, जहां परीक्षार्थी खुलेआम नकल कर रहे हैं. यहां परीक्षा देने आए छात्रों को प्रश्न के साथ-साथ उत्तर पुस्तिका भी दी जा रही है.
परीक्षा केंद्रों में बच्चे कर रहे खुलेआम नकल, प्रश्नपत्र के साथ ही दी जा रही है उत्तर पुस्तिका
दमोह जिले के एक परीक्षा केंद्र में खुलेआम छात्र नकल कर रहे हैं. यहां परीक्षा देने आए छात्रों को प्रश्नपत्र के साथ-साथ उत्तर पुस्तिका भी दी जा रही है. इधर परीक्षा केंद्र प्रभारी ने नकल से इनकार किया है.
परीक्षा हॉल में नकल रहे छात्रों की नजर जैसे ही कैमरे में पड़ी, वह अपनी गाइड और नकल के पर्चे इधर-उधर छिपाने लग गए. जब इस बारे में परीक्षा केंद्र प्रभारी से बात की गई, तो उन्होंने नकल की बात से साफ इंकार कर दिया और कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. जो भी छात्र नकल के लिए पर्ची लेकर आते हैं, उन्हें परीक्षा से पहले चेकिंग कर बाहर कर दिया जाता है.
वहीं मामले में एसडीएम का कहना है कि ऐसी कोई बात उनके संज्ञान में नहीं आई है, लेकिन अगर नकल हो रही है, तो इस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.