मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस के 'किसान विजय रथ यात्रा' कार्यक्रम में खाली रही कुर्सियां, बीजेपी पर निशाना साधते रहे दिनेश गुर्जर

दिनेश गुर्जर ने कहा कि वह विधानसभा चुनाव के समय दमोह आये थे. यहां उन्होंने कृषि उपज मंडी में जो खामियां देखी थीं, वह सरकार बनने के बाद अब सुधर चुकी हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कमलनाथ की कांग्रेस सरकार आने के बाद प्रदेश की फिजा बदल चुकी है और किसान बहुत खुश हैं.

डिजाइन फोटो

By

Published : Feb 6, 2019, 8:49 PM IST

दमोह। किसान विजय रथ यात्रा लेकर दमोह पहुंचे कांग्रेस किसान प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर ने प्रदेश की पूर्व शिवराज सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सहकारी बैंकों में भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है, इसलिए ऋण माफी में फर्जीवाड़ा के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन जबसे कांग्रेस सरकार में आई है, तो किसानों ने राहत की सांस ली है.

डिजाइन फोटो


दिनेश गुर्जर ने कहा कि वह विधानसभा चुनाव के समय दमोह आये थे. यहां उन्होंने कृषि उपज मंडी में जो खामियां देखी थीं, वह सरकार बनने के बाद अब सुधर चुकी हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कमलनाथ की कांग्रेस सरकार आने के बाद प्रदेश की फिजा बदल चुकी है और किसान बहुत खुश हैं.

वीडियो


दिनेश गुर्जर ने बताया कि चंद महीनों पहले जब वह यात्रा लेकर आए थे, तो दमोह की कृषि उपज मंडी का किसान परेशान था. उसकी फसलों की तौल नहीं हो रही थी. लेकिन अब किसान खुश हैं. मंडियों का काम कराने में भी उसे आसानी हो रही है. खास बात ये है कि तीन महीने पहले मंडियों में खामियां देखने वाली कांग्रेस नेताओं की नजर सरकार बनते ही बदल गई.
गौर करने वाली बात ये रही कि आयोजन के दौरान प्रदेश स्तर का कार्यक्रम होने के बावजूद भी नई-नई सरकार में आई कांग्रेस चंद लोगों को भी इकट्टठा नहीं कर सकी. जिससे पंडाल में मौजूद अधिकतर कुर्सियां खाली ही रहीं. वहीं पार्टी के बड़े नेता भी कार्यक्रम से नदारद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details