दमोह। जिले के बटियागढ़ थाना क्षेत्र में गौ रक्षा समिति सदस्यों ने मवेशियों से भरा एक कंटेनर पकड़ लिया. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. वहीं आरोपी ड्राइवर मौके से फरार है.गौरतलब है कि जिले में लंबे समय से मवेशियों की तस्करी के मामले यदा-कदा सामने आते रहते हैं. इसी क्रम में गुरुवार को अल सुबह जिले के बटियागढ़ क्षेत्र में गौ रक्षा समिति के सदस्यों ने मवेशियों से भरा एक कंटेनर पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. बताया जाता है कि रजपुरा क्षेत्र से एक ट्रक क्रमांक डी एल 1जी 7098 बछड़ों और नंदियों को लेकर दमोह की ओर आ रहा था. रात करीब 3 से 4 बजे के बीच गौ रक्षा समिति के सदस्यों को जब इसकी सूचना मिली तो वह शहजादपुरा गांव के पास पहुंचे और उन्होंने ट्रक को घेर लिया. हालांकि ट्रक कंटेनर का चालक रात में अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया.
दमोह में अवैध परिवहन करते पकड़े गए मवेशी , 35 में से 5 की मौत, ड्राइवर फरार
दमोह जिले के बटियागढ़ थाना क्षेत्र में गौ रक्षा समिति सदस्यों ने मवेशियों से भरा एक कंटेनर पकड़ लिया. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. वहीं आरोपी ड्राइवर मौके से फरार है.
ठूंस- ठूंसकर भरे थे मवेशी
गौ रक्षा समिति के निक्की राजपूत ने बताया कि जब कंटेनर का दरवाजा खोला गया तो उसमें नंदी और बछड़े ठूंस- ठूंसकर भरे हुए थे. मवेशियों के पैर बांधकर एक के ऊपर एक इस तरह भर दिया गया था जैसे सामान रख दिया हो. कंटेनर में सांस लेने की जगह भी नहीं थी. पूरी तरह से पैक कंटेनर से एक-एक मवेशी को बाहर निकाला गया. जिसमें से 5 मवेशी मर चुके थे. बताया जाता है कि कंटेनर में 35 मवेशी भरे हुए थे. बता दें है कि कंटेनर दिल्ली पासिंग का है, लेकिन जांच करने पर पता चला कि भोपाल के किसी युसूफ खान के नाम पर रजिस्टर्ड है.
अज्ञात के खिलाफ FIR
बटियागढ़ थाना प्रभारी वीरेंद्र बहादुर ने बताया कि कंटेनर में 35 मवेशी थे. जिनमें से 5 की मौत हुई है. आरोपी चालक पकड़े जाने के पहले ही फरार हो गया है. कंटेनर को जब्त कर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध गौवंश परिवहन एवं पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है