दमोह। वैश्य महासम्मेलन के संस्थापक स्वर्गीय नारायण प्रसाद गुप्ता की पुण्यतिथि के अवसर पर पूरे प्रदेश में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता है. शहर में भी वैश्य महासम्मेलन की युवा इकाई के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर रक्तदान किया और रक्तदान को महादान बताया.
वैश्य महासम्मेलन में रक्त दान शिविर का आयोजन, लोगों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा - blood donation camp
शहर में वैश्य महासम्मेलन के संस्थापक स्वर्गीय नारायण प्रसाद गुप्ता की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया है. वैश्य महासम्मेलन में आयोजित रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
वैश्य महासम्मेलन की युवा इकाई के अध्यक्ष राहुल जुगल अग्रवाल और जिला प्रभारी दीपक सिंघानिया के माध्यम से समस्त युवा इकाई द्वारा वरिष्ठ जनों के मार्गदर्शन के बीच कार्यक्रम का आयोजन जिला अस्पताल परिसर में किया गया, जहां युवा इकाई के पदाधिकारियों के साथ संरक्षक जिला प्रभारी एवं सदस्यों के द्वारा यहां पर पहुंचकर अपनी सहभागिता दर्ज कराई.
आयोजन में जिला इकाई, महिला इकाई के साथ दमोह जिले के प्रमुख रक्त दाताओं ने भी कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दर्ज कराई. रक्तदान शिविर के दौरान जहां बड़ी संख्या में लोगों ने इसमें हिस्सेदारी की, वहीं जरूरतमंदों को रक्त दान दिए जाने का संदेश भी दिया गया.