मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जरूरतमंदों को बांटे गए कंबल, अभिनेत्री चाहत पांडे ने लिया हिस्सा - दमोह शहर

दमोह के जबेरा में शहर के युवाओं ने ठंड में जरूरतमंदों को राहत देने के लिए एक कार्यक्रम रखा, जिसमें सैकड़ों लोगों को कंबल बांटे गए.

Blankets distributed to the needy
जरूरतमंदों को बांटे गए कंबल

By

Published : Dec 26, 2019, 3:36 PM IST

दमोह। जिले के जबेरा में मुनि प्रबुद्ध सागर के प्रवचनों से प्रभावित होकर शहर के युवाओं ने ठंड में जरूरतमंदों को राहत देने के लिए एक कार्यक्रम रखा, जिसमें सैकड़ों लोगों को कंबल बांटे गए. यह मुहिम शहर के ही एक शिक्षक ने अपने साथियों के साथ मिलकर शुरू की थी, जिसे अब सभी लोगों का सहयोग मिल रहा है.

जरूरतमंदों को बांटे गए कंबल


शहर के युवाओं के इस पहल को सराहने और सहयोग करने के लिए इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक धर्मेंद्र सिंह और टीवी कलाकार चाहत पांडेय ने भी शिरकत की और युवाओं को उत्साह वर्धन किया. कार्यक्रम में चाहत पांडे ने कहा कि अगर कोई सेवा है तो वह मानव सेवा ही है. वहीं विधायक धर्मेंद्र सिंह ने भी इस कार्यक्रम की प्रशंसा की और कहा इस तरह का कार्यक्रम मिशाल है.


कार्यक्रम के अंत में इसके संयोजक राजेश जैन ने कहा कि चाहत पांडे ने जिले का नाम रोशन करने किया, अब वो इस तरह के मानवता के कार्य में अपनी उपस्थिति और सहभागिता जताकर हम सभी को गौरवान्वित कर रहे हैं. राजेश जैन ने कहा कि मानव जीवन की सफलता दूसरों के दुख को दूर करने में ही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details