मध्य प्रदेश

madhya pradesh

CM के दौरे से पहले BJP के वॉर्ड अध्यक्ष की जिंदा जलाकर हत्या

By

Published : Feb 27, 2021, 6:39 AM IST

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दमोह दौरे से पहले बीजेपी के वॉर्ड अध्यक्ष की जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई. जानिए पूरी खबर

bjps-ward-president-burnt-alive-before-cms-visit-in-damoh
दमोह में बीजेपी वार्ड अध्यक्ष की जिंदा जलाकर हत्या

दमोह:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दमोह दौरे के ठीक एक दिन पहले भाजपा के वॉर्ड अध्यक्ष की जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई. इस सनसनीखेज घटना के बाद क्षेत्र में तनाव के हालात हैं. घटना के बाद ऑटो चालकों और भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. लचर कानून व्यवस्था के कारण जिले में लगातार अपराधों में तेजी दिख रही है, लेकिन पुलिस अपराध को रोकने में पूरी तरह से नाकाम नजर आ रही है. दो दिन पहले ही नरसिंहगढ़ में एक अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. और अब भाजपा के वार्ड अध्यक्ष की जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई.

मुख्यमंत्री शिवराज के दौरे से पहले बीजेपी वॉर्ड अध्यक्ष की जिंदा जलाकर हत्या

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार दमयंती मंडल के बजरिया वार्ड नंबर 5 का अध्यक्ष राजू राज ऑटो रिक्शा लेकर सुबह 6:00 बजे घर से निकल गया. कुछ देर बाद सूचना मिली कि एक अज्ञात ऑटो कोपरा पुल के पास एक खेत के किनारे खड़ा हुआ है. साथ ही एक जली हुई लाश भी वही पड़ी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही तुरंत ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. मृतक की शिनाख्त भाजपा के बजरिया वार्ड 5 के अध्यक्ष राजू पुत्र नंदराम के रूप में की गई. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. वहीं भाजपा कार्यकर्ता, परिजन कई ऑटो चालक बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंच गए.

कृषि महाविद्यालय के छात्रों ने जलाया सीएम और कृषि मंत्री का पुतला

परिजनों का आरोप हत्या हुई

परिजनों ने यह आरोप लगाया कि राजू की हत्या की गई है. संभावना जताई जा रही है कि किसी रंजिश को लेकर राजू की हत्या की गई होगी. पहले उसकी हत्या कर दी गई और उसके बाद उसे पेट्रोल या केरोसिन डालकर जिंदा जला दिया गया होगा. परिजनों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि सड़क किनारे शव जलता रहा और किसी ने न देखा हो यह संभव ही नहीं है ?

बीजेपी का कर्मठ कार्यकर्ता था राजू

दमयंती मंडल के अध्यक्ष मनीष तिवारी का कहना है कि राजू भाजपा का कर्मठ कार्यकर्ता था. वह पूरे वार्ड की जवाबदारी अकेला ही संभालता था, साथ ही ऑटो रिक्शा चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. लेकिन मुख्यमंत्री के आगमन के ठीक एक दिन पहले इस तरह की घटना होना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. इससे पता चलता है कि अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हो गए हैं और उन्हें पुलिस का भी भय नहीं है. इस संबंध में अभी पुलिस के अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं. देहात थाना टीआई दीपक खत्री का कहना है कि जहां-जहां भी सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. उन सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जाएगा उनसे कुछ सुराग मिल सकते हैं. आरोपियों की शिनाख्त कर उन्हें शीघ्र पकड़ा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details