मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दमोह में ऑन ड्यूटी डॉक्टर के साथ मारपीट, घटना का CCTV फुटेज आया सामने - आरोपी फरार

अस्पतालों मे डॉक्टरों के साथ आए दिन मारपीट की घटनाएं होने लगी है. ताजा मामले में बीते बुधवार की रात दमोह जिले के पटेरा के सरकारी अस्पताल में ड्यूटी पर पर तैनात डॉक्टर के साथ मारपीट की गयी है. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.

डॉक्टर के साथ मारपीट

By

Published : Jun 28, 2019, 12:19 PM IST

दमोह। अस्पतालों में डॉक्टरों के साथ आए दिन मारपीट की घटनाएं होने लगी हैं. ताजा मामले में बीते बुधवार की रात पटेरा के सरकारी अस्पताल में ड्यूटी पर पर तैनात डॉक्टर के साथ मारपीट की गई है. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. बीते दिनों दमोह जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने सुरक्षा की मांग के साथ हड़ताल की थी.

दमोह में ऑन ड्यूटी डॉक्टर के साथ मारपीट

आरोपी ने डॉक्टर के साथ कर्मचारियों के साथ भी मारपीट की है. जिससे उन्हें गंभीर चोटें आयी हैं. जब डॉक्टरों ने आपत्ति जतायी तो आरोपी ने अस्पताल में तोड़फोड़ भी की. आरोपी फिलहाल फरार है. पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. घटना की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी, लेकिन आरोपी फरार होने में सफल हो गया.

सुरक्षा की मांग के साथ डॉक्टरों ने हड़ताल शुरू कर दी है. पटेरा में पदस्थ डॉक्टर अनिल ठाकुर के साथ हुई मारपीट के बाद सभी कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं. आलम यह है कि पटेरा में होने वाली इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भी काफी आक्रोश है, क्योंकि इमरजेंसी सेवाएं छोड़कर डॉक्टर किसी भी मरीज का इलाज नहीं कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details