दमोह। प्रदेश में लगातार बीजेपी नेताओं पर हो रहे हमले के मामलों में एक और इजाफा देखने मिला है. बीजेपी नेता एवं पथरिया कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष खरग राम पटेल पर देर रात अज्ञात लोगों ने हमला कर घायल कर दिया. जिसके बाद तत्काल उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि इस घटना के बारे में न तो खुद बीजेपी नेता कुछ बोल रहे हैं और न ही उनके साथी कुछ बताने को तैयार हैं.
दमोह: शादी समारोह से लौट रहे बीजेपी नेता पर हमला, कुछ भी बोलने को तैयार नहीं प्रत्यक्षदर्शी - दमोह
दमोह कोतवाली थाना अंतर्गत शादी समारोह से लौट रहे बीजेपी नेता और पथरिया से कृषि उपज मंडी अध्यक्ष खरग राम पटेल पर हमला, कुछ भी बोलने को तैयार नहीं प्रत्यक्षदर्शी
दरअसल, पथरिया से कृषि उपज मंडी अध्यक्ष खरग राम पटेल बीती रात दमोह कोतवाली थाना अंतर्गत नील कमल गार्डन में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे. जहां से अपने कुछ साथियों के साथ वापस लौट रहे बीजेपी नेता पर कुछ अज्ञात लोगों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया. इस हमले में खरग राम पटेल के मुंह में चोट आने के बाद उन्हें तत्काल ही जिला अस्पताल ले जाया गया. वहीं बीच बचाव में उनके साथ मौजूद दो लोगों को भी हल्की चोटें आई हैं.
इस मामले पर जब बीजेपी नेता से घटना का कारण जानना चाहा तो वे बोलने में असमर्थ नजर आए. वहीं उनके साथ मौजूद प्रत्यक्षदर्शी भी कुछ भी बताने से इनकार करते दिखे. हालांकि किसी पुरानी रंजिश के चलते हमला होना बताया जा रहा है. वहीं आरोपियों के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मुंह पर कपड़ा बंधे होने की कारण उनकी पहचान नहीं हो सकी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.