दमोह। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं ने कमलनाथ सरकार को उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. जिले में पदस्थ सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं ने आंगनवाड़ी केंद्रों में लगाए जा रहे सीसीटीवी कैमरे का विरोध किया है. इसके साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को नियमित करने की मांग भी दोहराई है.
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की चेतावनी, कहा-मांग पूरी करो, वरना करेंगी आंदोलन - चुनाव
जिले में पदस्थ सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं ने आंगनवाड़ी केंद्रों में लगाए जा रहे सीसीटीवी कैमरे का विरोध किया है. इसके साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को नियमित करने की मांग भी दोहराई है.
कांग्रेस ने चुनाव के पहले आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं से कई वादे किए थे लेकिन अभी तक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के लिए कोई घोषणा नहीं होने से नाराज कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. आंगनवाड़ी केंद्रों में लगाए जाने वाले सीसीटीवी कैमरा का भी इनके द्वारा विरोध किया जा रहा है. आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकार सबसे पहले इनको नियमित करे उसके बाद जो करना है वह करे.
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने नियमितीकरण की मांग को लेकर 22 फरवरी को भी रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा था, उन्होंने अपनी मांग पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन धरना की चेतावनी दी थी. ऐसे में आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए यह लोग परेशानी का सबब बन सकती हैं.