मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दमोह में एक ही परिवार से 6 नए कोरोना मरीज मिले - कोरोना अपडेट दमोह

दमोह में एक ही परिवार से कोरोना के 6 नए मरीज मिले हैं, जबकि पूर्व में इसी परिवार के चार अन्य सदस्य कोरोना संक्रमित हुए हैं, जिले में अब कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है.

Health Office
स्वास्थ अधिकारी कार्यालय

By

Published : May 27, 2020, 11:14 AM IST

दमोह। जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज बढ़ रहे हैं, मंगलवार देर शाम आई टेस्ट रिपोर्ट में 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. ये सभी पॉजिटिव रसीलपुर में मिले संक्रमित मरीज के परिवार से ही हैं. ऐसे हालात में अब दमोह में एक साथ 6 मरीजों के बढ़ने से हड़कंप मच गया.

कोरोना पॉजिटिव की संख्या हुई 17

स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक रसीलपुर के कोरोना पॉजिटिव मरीज के परिवार वालों के टेस्ट कराये गए थे, जिनमें से 6 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं और अनुमान लगाया जा रहा है कि पुराने मरीज का संक्रमण ही इनमे फैला है. फिलहाल संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर से जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. इस तरह जिले में अब तक 17 पॉजिटिव मरीज हो गए है. जिनमे से एक महिला भोपाल से सतना जा रही थी, जिसे दमोह में भर्ती किया गया है, मंगलवार को ही जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर घर वापस लौटा है.

कोरोना मरीजों का आंकड़ा अब तेजी से बढ़ रहा है, अब कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है, जिसमें एक ही परिवार के 10 सदस्य शामिल हैं. अभी और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने का अनुमान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details