दमोह। जिले के बटियागढ़ थाना अंतर्गत आने बाले फुटेरा चौकी के गांव गंजबरखेड़ा में शनिवार की शाम जमीनी विवाद के चलते एक ही परिवार में जमकर विवाद हो गया. इसमें एक पक्ष ने अपने ही परिजनों पर गोलियां चला दी. घटना में पांच लोग घायल हो गए हैं. घायलों को बटियागढ़ स्वास्थ्य केंद्र से दमोह रेफर किया गया है.
जमीनी विवाद में एक ही परिवार के 5 लोग घायल, गंभीर हालत में एक को किया जबलपुर रेफर - दमोह में जमीनी विवाद में चली गोली
शनिवार की शाम जमीनी विवाद के चलते एक ही परिवार में जमकर विवाद हो गया. इसमें एक पक्ष ने अपने ही परिजनों पर गोलियां चला दीं. घटना में पांच लोग घायल हो गए हैं.
घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर ये वारदात हुई है. जिसमें कल्याण सिंह,कमोद सिंह,दीपक सिंह,हरि बाई,दुर्गेश सिंह और चंदू सिंह घायल हुए हैं, इन पर काजल सिंह और उसके पिता जाहर सिंह पर गोली से हमला करने का आरोप है. फिलहाल पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच में जुट गई है.
वहीं घटना को लेकर घायलों ने बताया कि आरोपी उनके ही परिवार के लोग हैं. जिनसे जमीनी विवाद चल रहा था. आरोपीयों ने कुछ दिन पहले खेत की मेड़ तोड़ दी थी और दोबारा मेड़ बंधान करने के लिए मिट्टी डाली तो आरोपी खेत पर आकर अभद्रता करने लगा. इसके बाद आरोपियों ने अपना आपा खो दिया और गोलियां चला दीं.