दमोह। मार्च के खत्म होने के साथ ही गर्मी ने अपने तेवर दिखाना शुरु कर दिया. प्रदेश के कई जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार चला गया है. वहीं दमोह में भी लोगों को अभी से ही तेज धूप और गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. जहां शुक्रवार को दमोह का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. वहीं शनिवार को यह तापमान डेढ़ डिग्री बढ़ गया.
दमोह: गर्मी के तीखे तेवर, जिले में दर्ज किया गया 42.5 डिग्री सेल्सियस तापमान - 42.5 डिग्री सेल्सियस
दमोह में अभी से ही लोगों को तेज धूप और गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. जहां शुक्रवार को दमोह का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. वहीं शनिवार को यह तापमान डेढ़ डिग्री बढ़ गया.
मौसम विज्ञान केंद्र में शनिवार की शाम को जब तापमान दर्ज किया गया लोगों के होश उड़ गए. क्योंकि शनिवार को दमोह का अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो शुक्रवार के मुकाबले 1:30 डिग्री ज्यादा था. बता दें कि पिछले सप्ताह से लगातार तापमान में बढ़ोतरी जारी है.
मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अभी तापमान में और बढ़ोतरी हो सकती है. दमोह में 48 डिग्री सेल्सियस तक तापमान जाता है. वहीं शनिवार को बादलों के छाने के चलते बारिश के आसार भी बन सकते हैं.