मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फूड प्वॉइजनिंग से एक ही परिवार के 4 लोग बीमार, जंगली बीज कोदई का किया था इस्तेमाल - डॉक्टर दिवाकर पटेल

दमोह में फूड प्वॉइजनिंग से एक ही परिवार के 4 लोग बीमार हो गए हैं. इन लोगों ने जंगली घास के बीज यानी कोदई की बनी रोटियां खा ली थी, जिसके बाद सभी बीमार हो गए. इन सबको अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

एक ही परिवार के 4 लोग हुए बीमार

By

Published : Nov 21, 2019, 3:07 PM IST

Updated : Nov 21, 2019, 3:24 PM IST

दमोह। जिले के तेजगढ़ थाना क्षेत्र के बरबटा गांव से फूड प्वॉइजनिंग का मामला सामने आया है. जंगली घास के बीज कोदई से बनी रोटियां खाकर यहां एक ही परिवार के चार सदस्य बीमार हो गए. फिलहाल इन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दरअसल पूरे परिवार का गुजारा महज 2 एकड़ जमीन से चलता है. इस बार उन्होंने उड़द की फसल बोई थी, जो पूरी तरह से बर्बाद हो गई. इसी दौरान बहू को डिलीवरी भी हुई, जिसके लिए 1 महीने तक अस्पताल में रहना पड़ा, लेकिन बच्चे की मौत हो गई. परिवार ने बताया कि गेहूं खत्म हो जाने के चलते मजबूरी में उन्होंने जंगली घास के बीज कोदई की रोटी बनाकर खाए थे.

एक ही परिवार के 4 लोग हुए बीमार

जिला अस्पताल के डॉक्टर दिवाकर पटेल ने कहा कि अभी फिलहाल सभी मरीजों की हालत खतरे से बाहर है और उनका इलाज किया जा रहा है.

Last Updated : Nov 21, 2019, 3:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details