मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक दिवसीय महिला सम्मेलन का हुआ आयोजन, अधिकारों के बारे में दी गई जानकारी

छिंदवाड़ा में एक दिवसीय महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस मौके पर बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं.

By

Published : Feb 2, 2020, 8:38 PM IST

Updated : Feb 2, 2020, 9:30 PM IST

Women's conference organized
महिला सम्मेलन का हुआ आयोजन

छिंदवाड़ा- सौसर ब्लॉक में स्थित लोक शाहीर अन्नाभाऊ साठे मंगल भवन में महिलाओं के लिए एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. महिला सम्मेलन में न्यायाधीश मंगला हीवराडे शामिल हुईं. वहीं इस कार्यक्रम का संचालन प्रविन सनेसर ने किया.

महिला सम्मेलन का हुआ आयोजन


कार्यक्रम में बताया गया कि आज के समय में महिलाओं को अपने पैरों पर खड़े करने के साथ-साथ उनके अधिकारों की जानकारी देना भी जरूरी हो गया है. आज भी समाज की महिलाओं का जीवन स्तर सुधरा नहीं है. ऐसी विचारों के चलते महिलाओं का उत्थान की जगह पतन में जा रहा है. उन्होंने ये भी कहा कि देश में जन्मे महापुरुषों के साथ-साथ महिलाओं ने सावित्रीबाई फुले, जिजाऊ रमाबाई, मुक्ताबाई सालवे के बारे में जानना चाहिए.


आयोजन में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं, जहां कुरीतियों को समाप्त करने का संकल्प लिया गया. इस दौरान डॉक्टर पदमश्री ढगे, दीपिका गायकवाड, कांताताई सनेसर, जनपद पंचायत सदस्य पूजा इंगले, किरण अम्बुलकर, कविता लोखंडे, पंचफूला इगले, शिल्पा वानखेडे, लक्ष्मी निखड़े वंदना तेलगे, रजनी सनेसर, वंदना वानखड़े, अनीता सनेसर उपस्थित रहे.

Last Updated : Feb 2, 2020, 9:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details