मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महिलाओं ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन, कहा- खेती के लिए दी जाए एक हेक्टेयर जमीन

महिलाओं के संगठन ने ज्ञापन देते हुए मांग की है कि देश में जितने भी खेती के उपकरण हैं, सभी उपकरण पुरुष की क्षमताओं के अनुसार बनाए गए हैं. अब खेती के लिए ऐसे उपकरण बनाए जाए जिसे महिलाओं की क्षमता के अनुसार हों.

Women Farmers Day
महिलाओं ने किसान के समर्थन में सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jan 20, 2021, 2:23 PM IST

छिंदवाड़ा। महिला किसान दिवस को लेकर महिलाओं ने कलेक्ट्रेट में जाकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. उन्होंने मांग की है कि जितने भी सरकारी भूमि हैं उनमें एक हेक्टेयर जमीन प्रत्येक महिला को खेती करने के लिए दी जाए. क्योंकि देश में 75% महिलाएं ही खेती करती हैं और उनके नाम पर कुछ नहीं है. साथ ही खेती में उत्पन्न होने वाली सभी फसलों पर समर्थन मूल्य निर्धारित किए जाए.

महिलाओं को दी जाए एक हेक्टेयर जमीन

महिला किसान दिवस को लेकर कलेक्ट्रेट में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर महिलाएं पहुंची. जहां उन्होंने मांग की है कि देश में जितनी भी सरकारी भूमि है सभी महिलाओं को एक हेक्टेयर जमीन दे दी जाएं. क्योंकि देश में 75% महिलाएं ही कृषि कार्य करती हैं और उनके नाम पर कोई भी भूमि नहीं है.

महिलाओं की क्षमता के अनुसार बनाए जाएं कृषि उपकरण

महिलाओं के संगठन ने ज्ञापन देते हुए मांग की कि देश में जितने भी खेती के उपकरण हैं सभी उपकरण पुरुष की क्षमताओं के अनुसार बनाए गए हैं. अब खेती के लिए ऐसे उपकरण बनाए जाए जिसे महिलाओं की क्षमता के अनुसार हो और आसानी से उपयोग कर सकें. इस प्रकार के उपकरण उन्हीं के शहर और गांव से बनवाए जाएं और खरीदे जाएं जिससे बेरोजगारी भी दूर हो.

समर्थन मूल्य से कम खरीदने वाले को भेजा जाए जेल

खेती में उत्पन्न होने वाली सभी फसलों का समर्थन मूल्य तय किया जाए. उन्होंने कहा कि यदि समर्थन मूल्य पर से कम मूल्य पर कोई भी खरीदी करता है, तो उसके लिए जेल भेजने का प्रावधान किया जाए, ऐसी कई मांगों को लेकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details