मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत से बहिष्कार के बाद कलेक्ट्रेट पहुंचा पीड़ित

छिंदवाड़ा जिले के उमरेठ थाना के मूसादेही में पंचायत द्वारा मनीराम चंद्रवंशी के परिवार का समाज ने बहिष्कार कर दिया गया है. जिसकी शिकायत मनीराम ने कलेक्टर से की है.

Chhindwara
मनीराम चंद्रवंशी

By

Published : Jan 5, 2021, 4:48 PM IST

छिंदवाड़ा। जिले के उमरेठ थाना अंतर्गत आने वाले मूसादेही में पंचायत द्वारा मनीराम चंद्रवंशी के परिवार का समाज ने बहिष्कार किया है. साथ में उनका हुक्का पानी और सामाजिक कार्यक्रमों में बुलाना अब बंद कर दिया गया है.

पंचायत से बहिष्कार के बाद कलेक्ट्रेट पहुंचा पीड़ित

मनीराम चंद्रवंशी ने बताया कि मूसा देहि में चुनाव में 2015 में उसका छोटा भाई खड़ा हुआ था जिसका चुनाव में सपोर्ट उनके द्वारा किया गया था, विपक्ष के कुछ दबंगों द्वारा पंचायत को दबाव डालकर उन्हें समाज से अलग करा दिया गया है. उन्हें समाज में कोई भी नहीं बुलाता और ना ही धार्मिक और ना ही सामाजिक कार्यक्रम में बुलाया जाता है. वहीं अब उनके परिवार के बच्चे बड़े हो गए हैं और उनकी शादी भी नहीं हो पा रही है. उन्होंने उमरेठ थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी.

कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर से लगाई गुहार

जनसुनवाई में मनीराम चंद्रवंशी ने पहुंचकर कलेक्टर से गुहार लगाई है. वहीं उन्होंने बताया कि 7 दिनों पहले एसपी से इसकी शिकायत भी की थी पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details