छिंदवाड़ा। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एमपी के छिंदवाड़ा जिले के चौरई विधानसभा में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने एक आम चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ये सिर्फ मध्यप्रदेश और किसी विधानसभा का चुनाव नहीं है, बल्कि ये धर्म और अधर्म के बीच चुनने का चुनाव है. इसके अलावा उन्होंने प्रदेश सरकार की तारीफ में कसीदे भी पढ़े.
उन्होंने कहा, मैं शिवराज सिंह चौहान का शुक्रिया अदा करती हूं, जब प्रदेश में बच्ची पैदा होती है, तो लोग उत्सव मनाते हैं. हम सभी जानते हैं कि बच्ची गरीब परिवार में पैदा होती है, तो अधिकतर उनके पढ़ने और शादी की चिंता लोगों को होती है. वे अपनी जमा पूंजी बेटी की शादी के लिए बचाकर रखते हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बच्चियों के पैदा होने और उनकी शादी के खर्च को लाडली लक्ष्मी योजना के तहत सुनिश्चित करने का काम किया है.