मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विकास के लिये अब नहीं होगी पेड़ों की कुर्बानी, काटने की जगह किया जायेगा शिफ्ट

पर्यावरण को ध्यान में रखकर अब छिंदवाड़ा नगर निगम ने विकास कार्य के लिये पेड़ों को काटने की बजाए शिफ्टिंग का काम शुरू किया है, अब तक तीन पेड़ों को बिना किसी नुकसान के शिफ्ट किया गया है.

शिफ्ट किया गया पेड़

By

Published : Jul 12, 2019, 5:55 AM IST

छिंदवाड़ा । अधिकतर देखा जाता है कि यदि विकास के कामों में कोई पेड़ आड़े आता है तो उसे काट दिया जाता है, लेकिन छिंदवाड़ा नगर निगम ने अब पेड़ों को काटने की बजाए शिफ्टिंग का काम शुरू किया है. निमग अमला शिफ्टिंग की प्रक्रिया से अब तक 3 पेड़ों को सुरक्षित तरीके से शिफ्ट भी कर चुका है.

विकास के लिये अब नहीं होगी पेड़ों की कुर्बानी


पेड़ों की शिफ्टिंग प्रोसेस के बारे में जानकारी देते हुये नगर निगम कमिश्नर इच्छित गढ़पाले ने बताया कि किसी भी विकास काम में अगर कोई पेड़ बीच में आता है तो उसे काटने की बजाए शिफ्ट किया जायेगा, जिससे कि पर्यावरण की सुरक्षा हो सके और पेड़ पहले की तरह दूसरों को छांव दे सकें, आगे किसी विकास कामों के बीच में कोई पेड़ आते हैं तो उन्हें आसानी से निकाल कर दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा.


छिंदवाड़ा नगर निगम शहर का विकास पर्यावरण को ध्यान में रखकर कर ही है जिसे शहरवासियों की सराहना मिल रही है. अब तक नगर निगम ने शहर के जिला न्यायालय परिसर और सतपुड़ा क्लब में तीन पेड़ों को सुरक्षित तरीके से शिफ्ट कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details