छिंदवाड़ा। चौरई क्षेत्र के छिंदवाड़ा रोड पर तेज रफ्तार कंटेनर और बाइक की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें बाइक में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जिसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंदा, मौके पर हुई मौत - accident Chhindwara Seoni Road
छिंदवाड़ा सिवनी रोड पर देर रात भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. जिसमें तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक सवार लोगों को रौंद दिया. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
छिंदवाड़ा सिवनी रोड के लोनिया मारू गांव के पास देर रात भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सिवनी की तरफ से जा रहे कंटेनर ने छिंदवाड़ा की तरफ से आ रहे बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया. जिसमें मौके पर ही तीनों की मौत हो गई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तीनों मृतक चौरई थाना के मोआर गांव के रहने वाले थे, जो जिला अस्पताल से अपने परिजनों से मुलाकात कर लौट रहे थे. इसी दौरान लोनिया मारू के पास आमने सामने की टक्कर हुई और तीनों लोगों की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर थाने में खड़ा कराया है.