छिंदवाड़ा। जिले की अमरवाड़ा पुलिस ने बाइक चोर गिरोह को पकड़ा है. पकड़े गए आरोपियों के पास से देशी कट्टा, जिंदा कारतूस सहित तीन बाइक भी बरामद की गई हैं. पकड़े गए तीनों आरोपियों के नाम गगन, प्रदुम राय और सेवकराम बताए जा रहे हैं.
पुलिस के हत्थे चढ़ा बाइक चोर गिरोह, देसी कट्टा, जिंदा कारतूस बरामद - mp news chhindwara
छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा पुलिस ने बाइक चोरी गैंग के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.
पुलिस के हत्थे चढ़ा बाइक चोर गिरोह
छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक मनोज राय के दिशा निर्देश पर अमरवाड़ा पुलिस एसडीओपी संतोष डेहरिया के नेतृत्व में अमरवाड़ा थाना प्रभारी पुष्पेन्द्र पटले द्बारा टीम गठित कर वाहन चोरों पर धर-पकड़ की कार्यवाई की गई. तीनों आरोपियों पर चोरी की कई वारदातों केस दर्ज हैं, आरोपी गगन पिछले लगभग दो-तीन माह से फरार चल रहा था.
फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है, जिसके बाद चोरी के अन्य मामलों का भी खुलासा होने की आशंका जताई जा रही है.