Tejasvi Surya on ETV Bharat: "कांग्रेस में टिकट पाना है, तो बनना पड़ेगा कमलनाथ का बेटा", भाजयुमो अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या का बयान
MP Election 2023: छिंदवाड़ा पहुंचे भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कमलनाथ के गढ़ में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
छिंदवाड़ा। कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है, जिसके चलते भाजपा ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है. सोमवार को छिंदवाड़ा पहुंचे भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कांग्रेस को परिवारवादी करार देते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है. अगर कांग्रेस में किसी को टिकट लेना है तो उसके लिए नेता का बेटा बनना जरूरी है. (Tejasvi Surya Interview on ETV Bharat )
कांग्रेस का प्रत्याशी बनने के लिए कमलनाथ का बेटा बनना जरूरी:ईटीवी भारत से खास बातचीत में भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने कहा है कि "भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है. जो पार्टी में मेहनत करता है उसे टिकट मिल जाता है, लेकिन कांग्रेस में अगर टिकट लेना है तो कमलनाथ का बेटा बनना जरूरी है." दरअसल, ईटीवी भारत ने तेजस्वी सूर्या से पूछा था कि छिंदवाड़ा के सांसद नकुलनाथ हैं उन पर बीजेपी सवाल उठाती है कि वह संसद में मौजूद नहीं रहते. क्या आपसे कभी उनकी मुलाकात हुई है ? जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस में यही अंतर है.
कांग्रेस सिर्फ एक परिवार की पार्टी बनाकर सिमट गई:ईटीवी भारत ने तेजस्वी सूर्या से सवाल किया कि भाजपा हमेशा चुनाव में नए प्रयोग करती है. मध्य प्रदेश में केंद्रीय मंत्रियों को टिकट दिए जाने पर कांग्रेस आरोप लगा रही है कि भारत की करोड़ों कार्यकर्ताओं वाली पार्टी का दम्भ भरने वाली भाजपा के पास कैंडिडेट नहीं थे इसलिए मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री को मैदान में उतारा गया है. तेजस्वी सूर्या ने कहा कि "कांग्रेस पार्टी न तो कार्यकर्ताओं की पार्टी है न उनके पास अब नेता बचे हैं. कांग्रेस सिर्फ एक परिवार की पार्टी बन कर रह गई है. भाजपा के पास कार्यकर्ताओं की कमी नहीं है. पूरी दमखम से हम चुनाव लड़ेंगे और मध्य प्रदेश में फिर सरकार बनाएंगे.
कार्यकर्ताओं की बैठक के साथ ही प्रबुद्ध जन सम्मेलन को किया संबोधित:भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने छिंदवाड़ा पहुंचकर कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इसके बाद छिंदवाड़ा के स्थानीय होटल में प्रबुद्ध जन सम्मेलन को भी संबोधित किया जिसमें हजारों की संख्या में लोग पहुंचे.