मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पीजी कॉलेज के छात्रों ने किया जमकर हंगामा, सीटें बढ़ाने की मांग की - 25% सीट

छिंदवाड़ा के पीजी कॉलेज में छात्रों ने सीट बाउंडेशन को लेकर जमकर हंगामा किया. उन्होंने सभी विषयों में 25% सीट बढ़ाने के लिए छात्रों ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा.

25% सीट बढ़ाने छात्रों ने सौंपा ज्ञापन

By

Published : Aug 29, 2019, 12:38 PM IST

छिंदवाड़ा। जिले के पीजी कॉलेज में विद्यार्थियों ने सभी विषयों में 25% सीट बढ़ाने की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया और प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा. पीजी कॉलेज के छात्रों ने सीट बाउंडेशन को लेकर जमकर हंगामा किया.

25% सीट बढ़ाने छात्रों ने सौंपा ज्ञापन


छात्रों की मांग है कि BA में 1100 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है, जबकि सीट सिर्फ 600 होने के कारण अधिकतर का एडमिशन नहीं हो सकता है. साथ ही छात्रों ने ये आरोप भी लगाए हैं कि 600 सीटों पर एडमिशन मेरिट लिस्ट के आधार पर किए जा रहे हैं, जिसमें विसंगति होने की संभावना है. छात्रों ने प्राचार्य से सीटें बढ़ाने को लेकर अधिकारियों से बात करने की मांग की है, ताकि विद्यार्थियों का भविष्य बर्बाद ना हो.


कॉलेज प्राचार्य डॉ. गोपाल जायसवाल ने बताया कि BA में एडमिशन के लिए 1100 विद्यार्थी के आवेदन आए हैं, लेकिन सीटें 600 ही हैं. उन्होंने कहा कि हमने ऊपर के अधिकारियों को जानकारी दे दी है, जैसा आदेश आएगास हम वैसा करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details