छिंदवाड़ा।कॉर्न सिटी के नाम से जाने जाने वाले छिंदवाड़ा में 15 -16 दिसंबर को राज्य स्तरीय कॉर्न फेस्टिवल मनाया जाएगा. जिसमें सीएम कमलनाथ के अलावा कई मंत्री शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में देश-विदेश के जाने माने वैज्ञानिकों को आमंत्रित किया गया है. दो दिन तक चलने वाले इस फेस्टिवल में 30- 35 हजार किसानों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रहा है.
15 -16 दिसंबर को मनाया जाएगा राज्य स्तरीय कॉर्न फेस्टिवल, सीएम होंगे शामिल
छिंदवाड़ा में 15-16 दिसंबर को राज्य स्तरीय कॉर्न फेस्टिवल मनाया जा रहा है, जिसमें सीएम कमलनाथ के अलावा कई मंत्री शामिल होंगे.
राज्य स्तरीय कॉर्न फेस्टिवल का आयोजन
अधिकारियों ने बताया कि इस कॉर्न फेस्टिवल में किसानों को मक्खी से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां बताई जाएंगी, साथ ही कॉर्न की उपज, रोग, बाजार समेत सारी जानकारी किसानों को दी जाएगी और कई तरह की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. जिससे आने वाले समय में वो अच्छा उत्पादन कर सकें.