मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नाटू-नाटू सॉन्ग जिसने पूरे देश में मचाई धूम, जानें उसका MP कनेक्शन

'आरआरआर' के नाटू-नाटू सॉन्ग को मिले ऑस्कर अवार्ड के बाद अब इसका एमपी के छिंदवाड़ा से भी कनेक्शन सामने आया है. यहां के रहने वाले युवा गायक ने भी इस नाटू शब्द से एक गीत बनाया है. ईटीवी भारत से युवा गायक ने बात कर जानिए क्या कहा.

natu natu song chhindwara
नाटू नाटू गीत छिंदवाड़ा

By

Published : Mar 14, 2023, 10:09 PM IST

Updated : Mar 15, 2023, 6:09 AM IST

नाटू नाटू गीत छिंदवाड़ा

छिंदवाड़ा। साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सुपरहिट फिल्म RRR ने अपने हिट सॉन्ग 'नाटू-नाटू' से ऑस्कर जीतकर दुनियाभर में तहलका मचा दिया है. देश में तो जैसे जश्न का माहौल है. आरआरआर फिल्म के गाने 'नाटू-नाटू' को सर्वश्रेष्ठ ओरिजनल सान्ग श्रेणी में ऑस्कर अवार्ड मिला है. पहले इस गाने को गोल्डन ग्लोब से नवाजा गया था और अब ऑस्कर अवार्ड मिलना ये बताता है कि भारतीय संगीत और फिल्मों का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है. इस सान्ग का अब मध्यप्रदेश कनेक्शन भी सामने आया है. इस नाटू शब्द से जुड़ा छिंदवाड़ा में एक गीत बनाया गया है.

क्या है छिंदवाड़ा नाटू-नाटू सॉन्ग का अर्थ:नाटू-नाटू सॉन्ग को ओरिजिनल कैटेगरी में ऑस्कर अवार्ड मिला है. इस शब्द से जुड़े एक और गीत बनाया गया है जिसका छिंदवाड़ा कनेक्शन है. दरअसल, छिंदवाड़ा के रहने वाले बादल भारद्वाज ने नाटू-नाटू भजन गाया है जिसे यहीं फिल्माया गया है. लेकिन ऑस्कर में जिस नाटू शब्द का जिक्र हुआ उसका मतलब 'नाचो' होता है और छिंदवाड़ा के गीत में जो नाटू शब्द का प्रयोग किया गया है उसका अर्थ 'बौना' होता है.

नाटू-नाटू सॉन्ग से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें...

Naatu Naatu Records : ऑस्कर जीतकर सॉन्ग 'नाटू-नाटू' ने बनाए ये 3 बिग रिकॉर्ड्स, जानना नहीं चाहेंगे?

Naatu Naatu Fever : ऑस्कर विनिंग सॉन्ग 'नाटू-नाटू' पर अमेरिकी कॉप्स ने किया धांसू डांस, वायरल हो रहा वीडियो

Oscar Winner lyricist Chandra Bose Exclusive Interview : 'नाटू-नाटू' को लिखने में लगे 19 महीने, तब जाकर मिला ऑस्कर

हनुमान जी के लिए गाया नाटू-नाटू गीत:गायक बादल भारद्वाज ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि नाटू-नाटू गीत उन्होंने छिंदवाड़ा में फिल्माया है. उन्होंने इस गीत को हनुमान जी पर लिखा है. जब माता सीता की खोज में हनुमान जी लंका जा रहे थे तो उस समय सुरसा नाम की राक्षसी ने उन्हें निगलने की कोशिश की थी. तब हनुमान जी ने राक्षसी से बचने के लिए छोटा रूप धारण कर लिया था. इसी पर लिखा गया ये नाटू गीत है. हनुमान जी ने जब छोटा कद धारण कर लिया था इसी पर बादल भारद्वाज ने उनकी स्थिति को दर्शाते हुए नाटू-नाटू फिल्माया है.

सान्ग को ऑस्कर मिलने पर जताई खुशी: भारत की झोली में ऑस्कर अवॉर्ड आने पर छिंदवाड़ा के युवा गायक बादल भारद्वाज ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि नाटू-नाटू सॉन्ग ने दुनिया में धूम मचाई है. उन्होंने भी भगवान हनुमान जी के लिए नाटू नाटू शब्द का प्रयोग किया है उन्हें खुशी है कि ये शब्द अब दुनिया में धूम मचा रहा है.

Last Updated : Mar 15, 2023, 6:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details