छिंदवाड़ा।कोरोना महामारी से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. पूरे देश में तीसरे चरण का लॉकडाउन जारी है, जिससे मजदूरों के सामने जीवनयापन का संकट खड़ा हो गया है और ये मजदूर पैदल या किसी अन्य साधन से अपने घर की ओर निकल पड़े है. जिसे देखते हुए छिंदवाड़ा जिले के समाजसेवियों ने रिंग रोड पर कैंप लगाकर मदद करने का बीड़ा उठाया है.
मजदूरों की मदद के लिए समाजसेवी आए आगे, भोजन और जरुरी सामान करा रहे उपलब्ध
लॉकडाउन के चलते देश के कोने-कोने से मजदूरों का आना जारी है. छिंदवाड़ा के समाजसेवियों ने रिंग रोड पर कैंप लगाकर मजदूरों की मदद करने का बीड़ा उठाया है. मजदूरों को भोजन और जरूरी सामान उपलब्ध कराने का काम शुरू किया है.
लॉकडाउन के चलते मजदूर पैदल की अपने घर लौट रहे है, जिन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. छिंदवाड़ा के समाजसेवियों ने दूसरे राज्यों से आने वाले मजदूरों के लिए भोजन के पैकेट, शरबत, दूध के अलावा ऐसे मजदूर जो भरी गर्मी में बिना चप्पलों के आ रहे हैं, उनको चप्पल का वितरण कर रहे हैं.
महाराष्ट्र बॉर्डर से लगा होने के कारण, ज्यादातर मजदूर छिंदवाड़ा के रास्ते होकर बिहार और उत्तर प्रदेश जा रहे हैं. जिसके चलते समाजसेवियों ने उन्हें भोजन और जरूरी सामान उपलब्ध कराने का काम शुरू किया है.