मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मजदूरों की मदद के लिए समाजसेवी आए आगे, भोजन और जरुरी सामान करा रहे उपलब्ध

लॉकडाउन के चलते देश के कोने-कोने से मजदूरों का आना जारी है. छिंदवाड़ा के समाजसेवियों ने रिंग रोड पर कैंप लगाकर मजदूरों की मदद करने का बीड़ा उठाया है. मजदूरों को भोजन और जरूरी सामान उपलब्ध कराने का काम शुरू किया है.

Social workers took pledge to help the workers in chhindwara
मजदूरों की मदद के लिए समाजसेवियों ने उठाया बीड़ा

By

Published : May 15, 2020, 12:53 PM IST

Updated : May 15, 2020, 3:47 PM IST

छिंदवाड़ा।कोरोना महामारी से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. पूरे देश में तीसरे चरण का लॉकडाउन जारी है, जिससे मजदूरों के सामने जीवनयापन का संकट खड़ा हो गया है और ये मजदूर पैदल या किसी अन्य साधन से अपने घर की ओर निकल पड़े है. जिसे देखते हुए छिंदवाड़ा जिले के समाजसेवियों ने रिंग रोड पर कैंप लगाकर मदद करने का बीड़ा उठाया है.

मजदूरों की मदद के लिए समाजसेवियों ने उठाया बीड़ा

लॉकडाउन के चलते मजदूर पैदल की अपने घर लौट रहे है, जिन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. छिंदवाड़ा के समाजसेवियों ने दूसरे राज्यों से आने वाले मजदूरों के लिए भोजन के पैकेट, शरबत, दूध के अलावा ऐसे मजदूर जो भरी गर्मी में बिना चप्पलों के आ रहे हैं, उनको चप्पल का वितरण कर रहे हैं.

महाराष्ट्र बॉर्डर से लगा होने के कारण, ज्यादातर मजदूर छिंदवाड़ा के रास्ते होकर बिहार और उत्तर प्रदेश जा रहे हैं. जिसके चलते समाजसेवियों ने उन्हें भोजन और जरूरी सामान उपलब्ध कराने का काम शुरू किया है.

Last Updated : May 15, 2020, 3:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details