मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

PM आवास योजना में लापरवाही बरतने वाले 53 अधिकारी, कर्मचारियों का रोका गया वेतन

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्धारित समय सीमा में काम पूरा नहीं करने पर 53 सहायक विकास विस्तार अधिकारी, पंचायत समन्वयक अधिकारी और विकास खंड समन्वयक के जून 2020 के वेतन पर रोक लगा दी गई है.

Salary of 53 officials, employees who were negligent in pm awaas yojna
बैठक

By

Published : Jul 2, 2020, 10:00 AM IST

छिंदवाड़ा। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्धारित समय सीमा में आवास निर्माण का लक्ष्य पूरा नहीं करने पर 53 सहायक विकास विस्तार अधिकारी, पंचायत समन्वयक अधिकारी और विकास खंड समन्वयक के जून 2020 के वेतन आहरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है. आने वाले 10 दिनों में आवास निर्माण कार्य में प्रगति संतोषजनक पाये जाने के बाद और संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के प्रतिवेदन और अनुशंसा के आधार पर जून 2020 के वेतन भुगतान की अनुमति प्रदान की जायेगी.

समय सीमा में कार्य प्रगति नहीं होने पर वेतन रोकने के सिद्धांत पर इस वेतन का भुगतान किया जाना संभव नहीं होगा. जिसके लिए संबंधित अधिकारी और कर्मचारी खुद ही जिम्मेदार होंगे. मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गजेंद्र सिंह नागेश ने बताया कि जनपद पंचायत मोहखेड़ के सहायक विकास विस्तार अधिकारी चंद्रशेखर गजभिये, एस.एन. देशमुख और पंचायत समन्वयक अधिकारी छत्रपति कवलाते, बिछुआ के पंचायत समन्वयक अधिकारी उमेश चंद्र पातुरकर, छिंदवाड़ा विकास खंड की समन्वयक बबीता माहोरे और पंचायत समन्वयक अधिकारी सुनील अंदवान, सुरेन्द्र सरवैया व केशी यादव, हर्रई के विकास खंड समन्वयक अरविंद पराडकर और पंचायत समन्वयक अधिकारी राजेन्द्र साहू, लालसा काकोड़िया, उमा राजपूत, मंगू धुर्वे व ओमकार कुशराम, परासिया के पंचायत समन्वयक अधिकारी अमरलाल पंद्राम, अजय मारपे, बलवंत शाह इवनाती, नरेश परते व नानाजी बाल्की और विकास खंड समन्वयक दिनेश मालवीय तथा पांढुर्णा की विकास खंड समन्वयक तरन्नुम कुरैशी, पंचायत समन्वयक अधिकारी सुरेन्द्र खंडारे, पी.जी. केवते, गीत सहारे, प्रकाश जोगी, रत्नाकर बोकड़े, सुरेश आखोटकर, अनिल सहारे, उमाजी पांडे व रेवनाथ पाटनकर और सहायक विकास विस्तार अधिकारी उमेश चंद्र नागवंशी और ज्ञानेश्वर भगत के जून 2020 के वेतन आहरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है.

इसी प्रकार जनपद पंचायत सौंसर के पंचायत समन्वयक अधिकारी योगीराज भगत, सुभाष ठाकरे व सूरज हेडाउ, चौरई के पंचायत समन्वयक अधिकारी गोपाल पटेल, नरेन्द्र कुमार बट्टी व रमेश कोकोट, सहायक विकास विस्तार अधिकारी प्रदीप कुमार आर्य, सोमल वर्मा व मनोज निर्मलकर और विकास खंड समन्वयक सुखपाल यादव, तामिया के पंचायत समन्वयक अधिकारी पंजाब शाह उइके व मंगल शाह उइके, सहायक विकास विस्तार अधिकारी संजय नारनवरे और विकास खंड समन्वयक राजेन्द्र यादव तथा अमरवाड़ा के पंचायत समन्वयक अधिकारी रोशन भलावी, रमशा धुर्वे, संतोष कवरेती व बी.एस. नेती, सहायक विकास विस्तार अधिकारी जी.जी. सोनी व आरके डेहरिया और विकास खंड समन्वयक भगवानदास डेहरिया के जून 2020 के वेतन आहरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details