छिंदवाड़ा। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठान होना है. इससे पहले देश और प्रदेश में भगवान राम और मंदिर से जुड़ी कई खबरें और किस्से सामने आ रहे हैं. हर इंसान अलग-अलग तरीके से भगवान राम के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त कर रहा है. इसी क्रम में एमपी की राजनीति का जाना-मान चेहरा पूर्व सीएम व कांग्रेस विधायक कमलनाथ का नाम भी शामिल है. छिंदवाड़ा में कमलनाथ ने राम नाम के पर्चे लिखवाए थे. जिसे वह 22 जनवरी को श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में समर्पित करने वाले थे, लेकिन सुरक्षा के चलते अब वे राम मंदिर में राम नाम लिखे पर्चे 22 जनवरी को समर्पित नहीं कर पाएंगे.
4 करोड़ 31 लाख राम नाम लेखन के भराए गए हैं पर्चे
अयोध्या में हो रहे श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के लिए कमलनाथ और छिंदवाड़ा कांग्रेस ने जिले भर में श्री राम नाम महोत्सव का आयोजन कराया है. जिसके चलते करीब चार लाख पर्ची में 4 करोड़ 31 लाख राम नाम लेखन करवाया जा रहा है. यह पर्चे दो बसों के माध्यम से 22 जनवरी को अयोध्या पहुंचने थे और वहां पर अर्पित किए जाने थे, लेकिन अयोध्या में भारी भीड़ और सुरक्षा के चलते फिलहाल 27 जनवरी तक आने के लिए मना किया गया है. इसलिए अब पर्चे 22 जनवरी को जमा नहीं कर पाएंगे.
2 बसों के माध्यम से 27 जनवरी के बाद भेजे जाएंगे पर्चे