मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा में हुई बारिश के कुछ किसानों के खिले चेहरे, तो कुछ हुए मासूस

छिंदवाड़ा में हुई बेमौसम बारिश कुछ फसलों के लिए जहां राहत बनकर आई है, तो कुछ फसलों के लिए आफत. कृषि वैज्ञानिक आरके शर्मा का कहना है कि, ये बारिश सब्जियों की खेती के लिए नुकसानदायक है, वहीं गेहूं, चना, अलसी, सरसो जैसी फसलों के लिए फायदेमंद साबित होगी.

Rain in Chhindwara
छिंदवाड़ा में बारिश

By

Published : Jan 9, 2020, 11:59 AM IST

छिंदवाड़ा। जिले में हो रही बारिश की वजह से किसानों की कुछ फसलों को नुकसान हो रहा है. कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि बारिश की वजह से टमाटर और संतरे की फसल को नुकासान है. जबकि जिन किसानों ने गेहूं, चना, अलसी की फसल लगाई है, उनके लिए ये बारिश फायदेमंद साबित होगी.

किसानों को कृषि वैज्ञानिक की सलाह

सब्जियों को होगा नुकसान

कृषि वैज्ञानिक आरके शर्मा ने बताया कि, जिले के जिन हिस्सों में सब्जी की खेती की जाती है. वहां बारिश के वजह से काफी नुकसान हो सकता है. गोभी के फूल का खराब हो जाएगा. साथ ही टमाटर की फसल में सड़न पैदा हो सकती है. जिले के सौंसर और पांढुर्णा में संतरे और कपास के पर भी इस बारिश का बुरा असर पड़ेगा.

बारिश रुकने के बाद पड़ सकता है पाला

कृषि वैज्ञानिक ने बताया कि, जैसे ही बारिश रुकेगी, तो फिर से तापमान गिर जाएगा. जिसकी वजह से पाला पड़ सकता है. जिसके चलते बैगन, मिर्च की फसल को भारी नुकसान हो सकता है. कृषि वैज्ञानिक बताते हैं कि, बैगन की फसल तो पाले की वजह से झुलस जाती है. जबकि ओलावृष्टि से सबसे ज्यादा नुकसान संतरे और कपास की फसल को है.

किसानों को सलाह

कृषि वैज्ञानिक ने किसानों को सलाह दी है कि, किसान अपने खेतों के आस-पास आग जलाएं और खेतों में पानी दें.जिससे कम से कम नुकसान होने की गुंजाइश रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details