छिंदवाड़ा। जिले में हो रही बारिश की वजह से किसानों की कुछ फसलों को नुकसान हो रहा है. कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि बारिश की वजह से टमाटर और संतरे की फसल को नुकासान है. जबकि जिन किसानों ने गेहूं, चना, अलसी की फसल लगाई है, उनके लिए ये बारिश फायदेमंद साबित होगी.
सब्जियों को होगा नुकसान
कृषि वैज्ञानिक आरके शर्मा ने बताया कि, जिले के जिन हिस्सों में सब्जी की खेती की जाती है. वहां बारिश के वजह से काफी नुकसान हो सकता है. गोभी के फूल का खराब हो जाएगा. साथ ही टमाटर की फसल में सड़न पैदा हो सकती है. जिले के सौंसर और पांढुर्णा में संतरे और कपास के पर भी इस बारिश का बुरा असर पड़ेगा.