छिंदवाड़ा। प्रदेश में अतिवृष्टी और महंगे ट्रांसपोर्ट का असर सब्जी और फलों पर भी देखने को मिल रहा है. नियमित हरी सब्जियों की बाजार में आवक नहीं होने के के कारण जिले के सौसर में भी इन दिनों हरी सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं.
छिंदवाड़ा में आसमान छू रहे हरी सब्जियों के दाम, अतिवृष्टी और महंगे ट्रांसपोर्ट का हो रहा असर
अतिवृष्टी और महंगे ट्रांसपोर्ट का असर सब्जी और फलों के दामों पर देखने को मिल रहा है. सौसर में लगभग सभी हरी सब्जियां शतक पार करने को हैं.
आमतौर पर बीस से तीस रुपए किलो बिकने वाली पालक और मेथी इन दिनों सब्जी बाजार को नजर नही आ रही है. कुछ एक आद दुकानों में दिखती भी हैं तो उनके रेट हाए तौबा हैं बाजार में पालक और मेथी का रेट जहां 100 से 130 रुपये प्रति किलो है वहीं सेमी, पोपट सतक पैर कर रहे है. एसके अलावा गोभी भी सतक पार करने को आमादा है.
पिछले दो माह से सौसर इलाके में लगातार बारिश हो रही है, जिसकी मार सब्जी किसानों पर पड़ रही है. ग्रामीण क्षेत्रों से हरी सब्जियों का उत्पादन या तो कम हुआ है या फसलें चौपट हो गई हैं, जिस कारण का सब्जियों का बाजार में आना बंद सा हो गया है. इसलिए सब्जियों की भाव में इतनी तेजी आई है.