छिंदवाड़ा। क्रिसमस को लेकर जिले के चौरई चर्च कंपाउंड में उत्साह और उल्लास देखने को मिल रहा है.लोग एक महीने पहले से ही प्रभु यीशु के जन्मदिन मनाने की तैयारी में जुट गए थे. अब ये तैयारियां लगभग पूरी चुकी हैं. चौरई में करीब 8 ईसाई परिवार रहता हैं. जिनके साथ सभी लोग मिलकर क्रिसमस की तैयारियां कर रहे हैं.
छिंदवाड़ा: क्रिसमस की तैयारियां जोरों पर, धूमधाम से मनाया जाएगा प्रभु यीशु का जन्मदिन - क्रिसमस की तैयारी
छिंदवाड़ा जिले के चौरई चर्च कंपाउंड में क्रिसमस को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. इस दिन प्रभु यीशु का जन्म हुआ था. उन्हीं के जन्मोत्सव को मनाने के लिए क्रिसमस मनाया जाता है.
चौरई चर्च कंपाउंड में क्रिसमस की तैयारियां
चौरई चर्च कंपाउंड को लाइटिंग और रंग बिरंगी सजावट की गई है. चर्च के अंदर क्रिसमस ट्री बनाकर रंग-बिरंगे फूल लगाकर तैयारियां की जा रही हैं. साथ ही लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था और कैंडल जलाने के लिए स्थान तैयार किया जा रहा है. चर्च में तैयारी कर रहे लोगों ने जानकारी देकर बताया कि आज शाम विशेष प्रार्थना सभा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.